*ओ लेवल तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां करें ऑनलाइन आवेदन*
अमेठी- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को ऑनलाइन कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’DOEACC’ वर्तमान में ’NIELIT’ से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना है।
उन्होंने योजना से सम्बन्धित पात्रता की शर्तों के बारे में बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट, प्रशिक्षार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो एवं ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 3 माह होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा 11 जुलाई 2024 से 5 अगस्त 2024 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए हार्ड कॉपी आवश्यक संलग्नकों जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन गौरीगंज के कार्यालय में जमा करना होगा तथा इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है।
Jul 28 2024, 14:47