/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png StreetBuzz पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी समाज के दो दिवसीय अधिवेशन नैमिष में हुआ प्रारंभ vivek.dixit051
पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी समाज के दो दिवसीय अधिवेशन नैमिष में हुआ प्रारंभ

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य

पूर्वी उत्तर भारत माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियो ने नैमिषारण्य तीर्थ में दो दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को प्रारंभ हुआ । समाज की महिला मंडल की बैठक वेदव्यास धाम और पुरुष मंडल की बैठक कृष्ण स्पर्श होटल में हुई ।


अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा का अधिवेशन संस्था के महामंत्री अजय काबरा की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ ।इस आयोजन में प्रदेश के 33 जिलों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। माहेश्वरी समाज की महिला सभा ने भी अधिवेशन में हिस्सा लिया जिसका निर्देशन महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भारती करवा ने किया ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ शिव स्तुति के साथ प्रारम्भ हुआ तथा महिलाओं तथा बच्चो ने पारंपरिक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । रविवार को महासभा के अध्यक्ष के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव राकेश मालपानी उपस्थित रहेंगे ।
इस अधिवेशन के पहले सत्र में माहेश्वरी समाज के सभापति सन्दीप काबरा, जोधपुर महासभा के सचिव अजय काबरा , पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी , स्वगताध्यक्ष देव कृष्ण चांडक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सचिव रविन्द्र गांधी, राम माहेश्वरी, नवल माहेश्वरी, विनोद प्रकाश माहेश्वरी, देवकी नंदन माहेश्वरी तथा 33 जिलों के माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी व पारिवारिक सदस्य गणों की उपस्थित रही ।

द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किए गए कालीपीठ संस्थापक जगदंबा प्रसाद शास्त्री
विवेक शास्त्री 
नैमिषारण्य 

सोमवार को नैमिष तीर्थ स्थित कालीपीठ संस्थान में कालीपीठ संस्थापक जगदंबा प्रसाद शास्त्री की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर संस्थान द्वारा ब्राह्मणों को भोजन कराया गया ।
ब्रह्मलीन जगदंबा प्रसाद शास्त्री ने लंबे समय तक ललिता देवी मंदिर में प्रधान पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं दी । उन्होंने नैमिष तीर्थ के महत्व पर नैमिष दिग्दर्शन नाम से पुस्तक लिखी जिसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और तेलगु भाषा में प्रकाशित किया गया । वह श्रीविद्या के उपासक थे उन्होंने दतिया पीठ से श्रीविद्या की दीक्षा ली थी । सोमवार को उनके पुत्र काली पीठाधीश गोपाल शास्त्री एवं कालीपीठ संचालक भास्कर शास्त्री द्वारा द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । ब्राह्मणों ने पुण्यात्मा के निमित्त शांति पाठ किया । इस अवसर पर उनके पौत्र शुभेंदु पुजारी, कथा व्यास आशुतोष पांडेय एवं अन्य परिवारीजन उपस्थित रहे ।
विद्युत विभाग के प्राविधिक कर्मचारियों की जिला इकाई गठित 
विवेक शास्त्री
सीतापुर

रविवार को सीतापुर शहर स्थित एक निजी होटल में राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ की बैठक को गई । इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ । गठित कार्यकारिणी में अशोक बघेल को जिलाध्यक्ष, मनीष वर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह जिला सचिव, विनय  कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुमार को संगठन सचिव चुना गया। मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष रजत गुप्ता ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर प्रभात गुप्ता, अनिकेत गंगवार, प्रवीण, राकेश मौर्य आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
ललिता देवी मंदिर में शुरू हुआ विधिक सहायता केंद्र
विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य आम जन को कानूनी सहायता सुलभ करने के उद्देश्य से नैमिष तीर्थ स्थित ललिता देवी मंदिर में विधिक सहायता केंद्र की शुभारंभ किया गया । इस सहायता केंद्र में क्षेत्रीय लोगों को निशुल्क विधिक सहायता सुझाव दिए जाएंगे । इस कार्य के लिए वरिष्ठ वकीलों की नियुक्ति भी की गई है ।शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वावधान में मां ललिता देवी परिसर में लीगल एड क्लिनिक का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ बेंच मनोज बजाज द्वारा किया गया । इससे पहले मंदिर प्रबंधक बमशंकर दीक्षित द्वारा प्रशासनिक न्यायमूर्ति व अतिथियों का स्वागत-अभिनन्दन किया गया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मन्दिर पुजारी गोपाल शास्त्री व लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में माँ ललिता देवी का पूजन अर्चन किया । इसके बाद प्रशासनिक न्यायमूर्ति सहित जिला स्तर के न्यायमूर्तियों द्वारा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इसी कड़ी में कार्यालय के बाहर शिलापट का भी उद्घाटन किया गया । कार्यालय उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए अपर जिला जज नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित लीगल एड क्लिनिक का उद्देश्य लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है । इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के पात्र लोग विधिक समस्याओं के लिए सही सलाह ले सकते है । इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा जिला स्तर पर चार अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है ।

बुजुर्ग तीर्थपुरोहित को सांड ने किया घायल
विवेक शास्त्री 
नैमिषारण्य  चक्रतीर्थ से घर लौट रहे बुजुर्ग तीर्थपुरोहित पर छुट्टा सांड ने हमला बोलकर घायल कर दिया। तीर्थ पर छुट्टा सांडो द्वारा श्रद्धालुओं को घायल करने की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं । तीर्थपुरोहितों ने सांड को पकड़वाने की मांग की है।

नैमिष थाना क्षेत्र के पूरब वार्ड दो निवासी 88 वर्षीय अंबिका प्रसाद द्विवेदी शुक्र को दोपहर बाद तीर्थ से पैदल घर लौट रहे थे । जैसे ही वह सत्कार होटल के नजदीक पहुंचे तो दौड़ता हुआ छुट्टा सांड आया और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जमीन पर गिरे बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर कई लोग मौके की ओर दौड़े और लाठी डंडे लेकर सांड को भगाया । राजपाल को निजी चिकित्सक के द्वारा इलाज कराया जा रहा है । बताया जा रहा है कि सांड पिछले कई दिन से क्षेत्र में घूम रहा है तथा अब तक सात से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है । स्थानीय तीर्थ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी, भास्कर पांडेय, शशांक दीक्षित, दयाशंकर दीक्षित आदि ने सांड को नगर पालिका द्वारा पकड़वाने की मांग को गई है । उन्होंने मांग कि है कि इसे शीघ्र पकड़ा जाना चाहिए अन्यथा यह और श्रद्धालुओं को भी घायल कर सकता है ।

"नगर पालिका की जिम्मेदारी, पकड़े आवारा पशु"

नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने का जिम्मा नगर पालिका के पास है । नगर पालिका के अंतर्गत एक गौशाला भी नैमिष में संचालित है फिर भी नैमिष में जगह-जगह तीर्थ एवं मंदिरों में आवारा पशु आतंक मचाए हैं, इसके अलावा मुहल्लों की गलियों में भी आवारा पशुओं से घायल होने की खबरें आए दिन आया करती हैं । ऐसे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को अभियान चलाकर पकड़ना चाहिए ।

गुप्त नवरात्रि में देवी के दर्शन को आए राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा 

विवेक शास्त्री 
नैमिषारण्य


नैमिषारण्य तीर्थ स्थित मां ललिता देवी मंदिर में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा पूजन अर्चन के लिए पहुंचे । इस समय आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि चल रहे हैं। गुप्त नवरात्रि की सप्तमी नवरात्र के अवसर पर सपत्नीक पहुंचे सांसद दिनेश शर्मा को माँ ललिता देवी मंदिर के पुजारी अटल बिहारी शास्त्री द्वारा विधिवत पूजन कराया गया । पूजन के पश्चात उन्होंने माता के हवनकुण्ड में आहुतियां प्रदान की सुख, शांति की कामना किया । उनके आगमन पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी द्वारा अंगवस्त्र भेटकर  स्वागत सम्मान किया गया ।

नैमिष विकास के लिए बीस सालों से कर रहे संघर्ष : अशोक रावत 

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य 

नैमिष तीर्थ के विकास के लिए बीस वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हाल ही में मैंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की है । मुख्यमंत्री से सिधौली, कल्ली होते हुए नैमिष से ठाकुर नगर तक फोर लेन रोड बनाने का निवेदन मांग की है । यह बातें सांसद बनने के बाद पहली बार नैमिष तीर्थ आए सांसद अशोक रावत ने कही ।

मिश्रिख सांसद का जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । सांसद का काफिला संदना, जरीगवां और कल्ली चौराहा होते हुए नैमिष तीर्थ में प्रवेश किया । इससे पूर्व वह सबसे पहले नैमिष तीर्थ में  शिव शक्ति गेस्ट हाउस पर विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय, डीसीएफ अध्यक्ष रोहित सिंह, नीमसार देहात प्रधान विनीत मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया । इसके बाद काफिला कालीपीठ पहुंचा जहां कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने उनको अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया । सांसद ने हनुमान गढ़ी जाकर दक्षिणमुखी बजरंगबली का आशीर्वाद लिया । हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास 1008 पवन दास ने उनको श्री हनुमान जी का पूजन एवं आरती करवाई । इसके बाद सांसद का काफिला चक्रतीर्थ पहुंचा जहां चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय ने उनका स्वागत किया । ललिता देवी मंदिर में पुजारी गोपाल शास्त्री, लाल मिर्च शास्त्री ने माता का पूजन करवाया । इस अवसर पर नयाब तहसीलदार रामसूरत यादव, थाना प्रभारी पंकज तिवारी,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत रावत, कमलाकांत मिश्रा, मनोज पाण्डेय, प्रदीप दीक्षित प्रधान मोनू कुमार, प्रधान हरजीत गौतम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l

चुनाव में नेता हिंदुओं को जातियों में बांट देते हैं : दिनेश शर्मा
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान गढ़ी पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शामिल हुए । लखनऊ से नैमिषारण्य तीर्थ आते हुए सांसद दिनेश शर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा सिधौली, कल्ली चौराहा और ललिता देवी मंदिर चौराहा पर स्वागत किया गया ।


राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि

चुनाव में नेता हिंदुओं को जातियों में बांट देते हैं, जबकि अन्य को मुस्लिम और ईसाई ही कहते हैं उनमें भी जातियां हैं लेकिन उनको कोई भी नही कहता है । हिंदुओं में ही ब्राह्मण, पासी, ठाकुर, बनिया में बंटा हुआ  है । यह बातें मुखर्जी जी के समय में भी होती थी लेकिन उन्होंने धर्म के आधार पर विभाजन का विरोध किया अन्यथा पूरा पंजाब, बंगाल जम्मू कश्मीर भी पाकिस्तान का हिस्सा होता ।
दिनेश शर्मा ने सबसे पहले उन्होंने ललिता देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया । ललिता देवी मंदिर में पुजारी अटल बिहारी शास्त्री लाल बिहारी शास्त्री ने माता का विधिवत दर्शन और आरती कराई । उन्होंने माता के यज्ञ में आहुतियां भी अर्पित की । इसके पश्चात वह हनुमान गढ़ी दर्शन करने पहुंचे जहां महंत बजरंग दास 1008 पवन दास ने दर्शन पूजन कराया । कार्यक्रम का शुभारंभ  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया । इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य दीप प्रज्ज्वलित किया गया । क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का  अभिनंदन किया । चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास,  बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय, स्वामी विद्यानंद, चरण दास, प्रीतम दास आदि संत मौजूद रहे । इस अवसर पर मंच संचालन विश्राम सागर राठौर ने किया । इस अवसर पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, सिधौली विधायक मनीष रावत, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, नैमिष मिश्रिख चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू सिंह आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

सीतापुर के नवनियुक्त जिलाधिकारी ने नैमिष के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण 
विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य

जनपद सीतापुर के नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को नैमिष तीर्थ का दौरा किया । जिलाधिकारी ने तीर्थ के प्रमुख देवालयों का दर्शन पूजन किया । इसके साथ ही तीर्थ के विकास कार्यों का भी जायजा लिया । इस अवसर पर एडीएम नीतीश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

नवागत डीएम सीतापुर अभिषेक आनन्द आज नैमिषारण्य तीर्थ पहुँचे। डीएम का काफिला सबसे पहले चक्रतीर्थं पहुंचा । यहां चक्रतीर्थं पुजारी राजनारायण पांडेय ने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया । पुजारी से तीर्थ का महत्व जानने के बाद डीएम ने तीर्थ के जल पूजा अर्चना की इसके बाद वे भूतेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और यहां संक्षिप्त पूजा की । यहां डीएम ने चक्रतीर्थ प्रांगण अंतर्गत दक्षिण द्वार , पश्चिम द्वार का निरीक्षण किया साथ ही तीर्थ परिसर पर चल रहे कार्यों के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सिंह से जानकारी ली । दक्षिण  द्वार पर गंदगी और खराब सड़क को देखकर उक्त मार्ग को शीघ्र निर्माण करने का निर्देश दिया । इस दौरान डीएम ने तीर्थ प्रांगण पर चल रहे विकास कार्यों की लागत , गुणवत्ता और अन्य जरूरी जानकारियां ली और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए । इसके बाद डीएम माँ ललिता देवी मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने पुजारी लाल बिहारी और भास्कर शास्त्री के सानिध्य में पूजा अर्चना की वहीं ।मौके पर मौजूद अधिकारियों से मंदिर में प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली । यहां से डीएम लोनिवि अतिथि भवन पहुँचें जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य विकास कार्यों के प्रोजेक्ट पर काफी देर तक चर्चा की । इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कल्याण सिंह , एडीएम नीतिश सिंह , तहसीलदार सौरभ यादव, ईओ लाल चन्द्र मौर्य, थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित कई प्रशासनिक कर्मी मौजूद रहे ।

पांच हजार नारीशक्ति ने एक साथ किया सुंदरकांड का पाठ
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

रविवार को नैमिष स्थित हनुमान गढ़ी का खाटू श्याम कथा सत्संग हाल श्रीहनुमान जी के पावन जयकारों से गूंज उठा । सत्य सनातन नारी शक्ति लखनऊ के तत्वावधान में पांच हजार महिलाओं ने एक साथ सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया । कार्यक्रम के पश्चात संस्था द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद भी वितरित किया । यह कार्यक्रम हनुमानगढ़ी महंत बजरंगदास, 1008 पवन दास के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आयोजन सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणेश्वर हनुमान जी के श्रृंगार और पूजन आरती से किया गया । रविवार को पहली बार नैमिषारण्य की पावन भूमि पर 5000 सनातनी महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ कर राष्ट्रीय उत्थान और विश्व कल्याण की कामना की गई सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि भारत की पावन पुण्य भूमि संतों और देवों की भूमि है उन संतों और देवों ने ही भारतीय संस्कृति को विश्व में अद्वितीय संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित किया है उस मार्ग पर चलकर ही विश्व के मानवों का कल्याण संभव है वास्तव में सनातन का मार्ग धर्म विशेष तक ना सीमित होकर विश्व उत्थान का मार्ग है । उन्होंने बताया बीते 7 मई को उत्तराखंड कोटद्वार के सिद्ध प्राचीन मंदिर सिद्धबली परिसर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान सफलतापूर्वक किया गया उसी क्रम में हरिद्वार अयोध्या सहित अन्य तीर्थ में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है रविवार को हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत बरेली मुरादाबाद नोएडा गाजियाबाद आगरा लखीमपुर रायबरेली बनारस अयोध्या आदि के अलावा देश में मध्य प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली उड़ीसा कर्नाटक महाराष्ट्र आदि राज्यों से श्रद्धालु शामिल हुए के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 51 शक्ति सनातनी महिला शक्ति केंद्र बनाए गए हैं । इस कार्यक्रम को संपन्न करने में मुख्य रूप से भागीरथी, कौशल्या वसुंधरा अष्टभुजी चंद्रघंटा, मीरा और लखनऊ से राधावल्लभ शक्तिपीठ की महिलाएं मौजूद रहीं । मंच का संचालन प्रदेश शुक्ला और शिवम गुप्ता ने प्रभावी रूप से किया ।