एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एनएचएआई के अधिकारियों पुलिसकर्मियों ने लगाए सैंकड़ो पौधे/आज से अभियान की हुई शुरुआत।
पटनासिटी,देश के जलवायु परिबर्तन में हो रहे बदलाव को देखते हुए देश की सरकार क़ई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है उन्ही में से एक अभियान "एक पेड़ माँ के नाम है"जिसके तहत पूरे देश मे बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।यह अभियान जलवायु परिवर्तन की समस्या का सबसे सटीक जबाब है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की जिसके बाद इस अभियान के तहत आज राजधानी पटना में एनएचएआई के अधिकारियों सहित पटना बख्तियारपुर टॉल्वे के अधिकारी,पदाधिकारी,दिदारगंज थानाध्यक्ष और अन्य स्टाफ ने एक साथ बृक्षारोपण किया।
यह बृक्षारोपण दिदारगंज टॉल प्लाजा के 500 मीटर आगे नेशनल हाइवे के मुख्य सड़कों पर किया गया।इस अभियान के तहत लगभग 5000 पौधे लगाए जाने है।मुख्य रूप से तीन तरह के पौधे बैगनवेलिया,कनैल,करवीर जैसे पौधे लगाए गए है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अरविंद कुमार ने बताया कि आज "एक पेड़ माँ के नाम"अभियान के तहत लगभग तीन तरह के पौधों लगाए जा रहे है।
विश्व मे जलवायु परिवर्तन को लेकर जो चिंताएं बढ़ी है यह अभियान उसी का जवाव है।बही दिदारगंज टॉल्वे मैनेजर प्रभाकर सिंह ने कहा कि पौधे के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो,बाद में बड़ा होने पर बह आपकी माँ की तरह चिंता करेगा।बही दिदारगंज थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि यह अभियान बहुत ही पहल है।
इस अभियान के तहत करीव 5000 पौधे लगाए जाने है जिसकी शुरुआत आज से हो चूंकि है।इस मौके पर कंसल्टेंट महफूज आलम,संजीव कुमार भी मौजूद रहे।
Jul 27 2024, 19:27