*महिल ने पति और ससुराल वालों पर लगाय प्रताड़ित करने का आरोप*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर निवासिनी सुमैया पत्नी इरफान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उसकी शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व इरफान निवासी ग्राम गोरिया प्रहलादपुर के साथ हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं, मेरे पति इरफान, सास किस्मतन, देवर इमरान, रिजवान इमरान की पत्नी नगमा, शाबान व नसरीन आदि मेरा गुजर बसर नहीं करते हैं और मेरा सारा जेवर अपने पास रख लिया है तथा मारते पीटते व जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
सुमैया ने आरोप लगाया है कि 15 दिन पूर्व मुझे मेरे पति ने तलाक दे दिया और ससपराल वालों ने मुझे घर से भगा दिया। इस समय मैं अपने मायके ग्राम भदेवा थाना थानगांव पिता सगीर खान के यहां रह रही हूं। सुमैया ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति और दहेज मिलने के लालच में मुझे छोड़कर दूसरा विवाह करना चाहता है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jul 27 2024, 19:11