*जल जीवन मिशन के तहत शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय विकासखंड में शनिवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिक्षा भारती लखनऊ द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य प्रशिक्षक सतीश कुमार बाजपेई एवम राजेश कुमार वर्मा ने शिक्षकों को हर घर जल देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनाई गई टंकी से लोगों को स्वच्छ पर जल हेतु कनेक्शन दिए गए हैं उसके प्रयोग के लिए जागरूक किया।
प्रशिक्षकों ने बताया कि लीवर में बीमारी का प्रमुख कारण अशुद्ध पानी है। प्रशिक्षकों ने कहा कि आमतौर पर लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण तमाम बीमारियां फैल रही हैं, उबला पानी और आरओ का पानी तो आम आदमी नहीं पी रहा है, इसलिए गहराई से पानी उपलब्ध कराने वाली टंकी के पानी का प्रयोग करें तथा समाज में लोगों को शुद्ध पेयजल के प्रयोग के लिए जागरूक करें। प्रशिक्षकों ने सभी से जल जीवन मिशन से संबंधित जो ग्राम पंचायत में आम जन को पानी प्राप्त होने वाला है उसके ही प्रयोग के लिए जागरूक किया जिससे आने वाले समय में बीमारियों से निजात पाई जा सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील तिवारी, मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी, जिला कॉर्डिनेटर डा .सुनील कुमार वर्मा, अनुराग बाजपेई, कोआर्डिनेटर संतोष कुमार, कोआर्डिनेटर पार्वती देवी आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये, प्रशिक्षण में 138 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
Jul 27 2024, 18:22