*कांवडियों का पहला जत्था छोटी काशी के लिए रवाना*
सीतापुर- कांवडियों का पहला जत्था भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। कस्बा सकरन से शनिवार की सुबह आठ बजे कांवडियों का पहला जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। सुबह शिव भक्तों ने क्षेत्र के लालूपुरवा स्थित त्यागी बाबा कुटी के पास किवानी नदी से अपनी कांवडों में जल भरा, उसके बाद गाजे बाजे के साथ छोटी काशी के लिए रवाना हुए।
कांवडिया डीजे, ब्रासबैंड व भगवान की झांकियों के साथ नाचते गाते हर -हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाते चल रहे थे । कांवडियों को कस्बे के मुख्य चौराहे पर परशुराम जायसवाल,रिंकू नाग द्वारा पुष्प वर्षा की गयी उसके बाद कांवडियों को जलपान कराया गया
कांवडियों का पहला पडाव लहरपुर के शारदा सहायक नहर के 26 नम्बर पुल पर रात्रि विश्राम होगा। उसके बाद रविवार को लखीमपुर के फरधान में शिवभक्त रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की सुबह सभी शिव भक्त छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
Jul 27 2024, 18:14