11 एस.एल.डबल्यू.एम. तथा ओ.डी.एफ. प्लस ग्रामों के ग्राम प्रधानों से सीडीओ ने किया संवाद
अमेठी ।द्वितीय दिवस विकास भवन सभागार में सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, द्वारा विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत टिकरी तथा भीमी विकास खंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत भौसिंहपुर विकास खंड गौरीगंज की ग्राम पंचायत सुजानपुर विकास खंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत दौलतपुर लोनहट, थौरी, सिंधियावां, टांडा, सिंदुरवा, पूरे शोहरत सिंह तथा कमरौली कुल 11 SLWM तथा ODF प्लस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से संवाद किया।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा इस दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों से वहां निर्माण हो रहे आरआरसी सेंटर तथा प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन की जानकारी ली जिस पर कतिपय ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि आरआरसी सेंटर अभी निर्माणाधीन अवस्था में है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी तथा समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया कि अविलंब उन ग्राम पंचायत में आरआरसी केंद्र तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर संचालन की प्रक्रिया में लाना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण हो एवं शासनादेशों तथा मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम प्रधानों को निम्न सुझाव दिए गए -
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट से एकत्रित प्लास्टिक को अधिशासी अभियंता PMGSY तथा PWD से समन्वय स्थापित कर विक्रय किया जाए जिसका प्रयोग (ग्रीन रोड) रोड बनाने में होगा। इस कार्य हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी समस्त संबंधित का समन्वय स्थापित कराना सुनिश्चित करेंगे।
ऐसे आरआरसी सेंटर जो अपूर्ण है उन्हें बिना विलंब किए मानक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराया जाए।
ग्राम से प्लास्टिक का कचरा प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाया जाए।
ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत के ग्रामीण को प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रेरित करें तथा प्रकृति के प्रति अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु भी प्रेरित करें।
तदोपरान्त श्री सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा एक-एक करके उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों वा पंचायत सचिवों से उन्हें आ रही समस्याओं का अवलोकन करते हुए मौके पर ही निस्तारण हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा श्री मनोज त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं से शासनादेश में दी गई व्यवस्था तथा मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार पाए जाने वाले पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।
Jul 26 2024, 17:38