कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ कार्यालय में कई जगह गंदगी पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पत्रावलियों के रखरखाव को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ कार्यालय में सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा कहा कि कार्यालय परिसर में दलाल व बिचौलियों का बोलबाला ना रहे, डीएम ने स्पष्ट कहा कि जन सामान्य के कार्य को सीधे तौर पर किया जाए उसमें किसी दलाल व बिचौलियों की संलिप्तता न रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय परिसर में पत्रावलियों के रखरखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया तथा सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, एआरटीओ सर्वेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सात्विक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 20:23