मानदेय ना मिलने से आक्रोशित रोजगार सेवकों ने काटा हंगामा
![]()
कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां ( सीतापुर ) मनरेगा प्रगति में लापरवाही के चलते खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चालीस ग्राम रोजगार सेवकों का तीन माह का मानदेय रोक दिया गया था जिसको लेकर गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक संगठन के जिला अध्यक्ष अजेंद्र दीक्षित की अगुवाई में रोजगार सेवकों ने ब्लाक का घेराव करते हुये धरना प्रदर्शन किया।
संगठन के जिला अध्यक्ष अजेंद्र दीक्षित ने बताया बीस जुलाई को शासन द्वारा तीन सौ करोड़ व 120 करोड़ मनरेगा कर्मिकों के मानदेय व ईपीएफ भुगतान हेतु धनराशि उपलब्ध करायी गयी थी परन्तु विकास खण्ड कार्यालय द्वारा चालीस रोजगार सेवकों का मानदेय नही दिया गया जिसको लेकर हम लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है करीब तीन घण्टे चले धरना प्रदर्शन के बाद खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव ने संगठन के पांच सदस्यीय प्रतिनिध मंडल को वार्ता के लिये बुलाया। वार्ता के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने कहा दस दिनों के अंदर अपनी मनरेगा प्रगति रिपोर्ट में सुधार लायें। तभी मानदेय दिया जायेगा।
सुधार ना लाने की स्थित में मानदेय रिलीज नही किया जायेगा जिस पर सहमति जताते हुये संगठन के जिला अध्यक्ष ने अस्वासन दिया कि जल्द ही सभी लोग मनरेगा प्रगति रिपोर्ट में सुधार लायेंगे। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस मौके पर अनुज पाल, अनूप यादव, अंजुलता, प्रतिमा मिश्रा, मेवालाल, बबलू सिंह सहित काफी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।





Jul 25 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k