उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनसरायं मजरा छतांगुर के एक दर्जन ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनसंराय मजरा छतांगुर विकास खंड बेहटा के रामभूषण, प्रमुख, खेमकरण, बेचेलाल, कौशल, खेमन, गिरिबर, छत्रपाल, पप्पू , सीताराम, राम प्रसाद, रमेश आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह सभी काफी गरीब, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तथा मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।
वर्तमान ग्राम प्रधान मनोज नाग, सेक्रेटरी गौरव मिश्रा, पंचायत मित्र सिद्दीक, प्रधान कार्यकर्ता मुसरुद्दीन ने मिलकर उपरोक्त लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए ले लिए और अभी तक किसी को भी प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया, जबकि गांव के अपात्र जिनके पक्के मकान बने हुए हैं उनसे पैसे लेकर उनको आवास दे रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा गांव का खड़ंजा खोदकर ईट निकाल कर बेच दी गई है जिससे गांव में रास्ता निकलने लायक नहीं बचा है और ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने शिकायत की जांच करा कर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान , सेक्रेटरी , पंचायत मित्र व प्रधान कार्यकर्ता की जांच करवाकर उचित कानूनी व विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि, इससे पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अथवा जांच भी नहीं हुई है।
Jul 25 2024, 18:50