सुरक्षा सम्मेलन में डीआईजी ने जवानों को कर्तव्य परायणता का पढ़ाया पाठ
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर। हाजीपुर जोन के रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी एसएल अमूथन ने गुरुवार को आरपीएफ डीडीयू पोस्ट, सीआईबी और डॉग स्क्वायड का निरीक्षण किया। बाद में पोस्ट पर आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में जवानों को कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया।
उन्होंने सावन माह में रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ जांच पड़ताल करने, यात्रियों की सहायता करने को कहा।
दोपहर बाद डीआईजी स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के साथ डीआईजी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट, सीआईबी, डॉग स्क्वायड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सबकुछ ओके मिला। यहां साफ सफाई की स्थिति पर संतोष जताया। बाद में पोस्ट पर सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ जवानों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने को कहा।
सराहनीय कार्य करने वाले बल सदस्यों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ बल सदस्यों की प्रशंसा की गई और पुरस्कृत करने की बात कही। इस दौरान स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, सीआईबी प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, क्वार्टर मास्टर ब्रजेश कुमार, यार्ड पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी पंकज प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 17:23