चंदौली मझवार, व्यास नगर को अमृत स्टेशन के रूप में किया जाएगा विकसित
अशोक कुमार जायसवाल ,डीडीयू नगर। इस बार के रेलवे बजट में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन विकास का खाका तैयार किया गया। चंदौली जिले में चंदौली मझवार और व्यास नगर स्टेशन का विकास अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया जाएगा। बुधवार को पीडीडीयू मंडल रेल कार्यालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को बजट की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 92,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 1109 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर 19 हजार 848 करोड़ रूपये कर दिया गया है। जो कि पिछली सरकार की तुलना में 18 गुना ज्यादा है।
रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में 1490 फ्लाईओवर , अंडरपास का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा की अमृत भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य देश भर में 1309 स्टेशनों का रीडेवलमेंट करना है। इसके तहत स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाकर यात्रियों के सफर को सुहाना बनाना है। यह इसके तहत स्टेशन भवनों के डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के साथ स्थानीय मीडियाकर्मी वीडियो लिंक के माध्यम से रेल मंत्री जी की प्रेस वार्ता से जुड़े रहे। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता कैरिज एंड वैगन नितिन कुमार उपस्थित रहे।
Jul 25 2024, 17:20