चंदौली जनपद में मुख्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाई आवाज
अशोक कुमार जायसवाल ।
पिछड़ा जनपद चंदौली जनपद में मुख्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाते हुए मुख्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिससे आम जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
पिछड़ा जनपद व मुख्य रूप से कृषि पर आधारित रहने वाले चंदौली जनपद में मूलभूत सुविधाओं का अभी भी टोटा है। यह जनपद पिछड़ा होने की वजह से यहां के लोग बहुत ही गरीब और रोजगार से परे हैं। चंदौली में रेलवे लाइनों का जाल बिछा हुआ है। यहां पर एशिया का सबसे बड़ा यार्ड है।
मुगलसराय से होकर देश के कोने-कोने में ट्रेन गुजरती है। रेलवे से यहां के लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके चंदौली में बहुत से मुख्य ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दा को सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद से चंदौली और सैयदराजा में देहरादून एक्सप्रेस,जम्मूतवी एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस अप डाउन का ठहराव बंद है। जिससे यहां के जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए यहां इन मुख्य ट्रेनों का ठराव करना अत्यंत जरूरी है। जिससे यहां की जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़ रहा रहा है। यह दोनों स्टेशन बिहार प्रदेश से भी जुड़ा हुआ है। इन स्टेशनों से होकर बड़े तादाद में बिहार के लोग भी प्रतिदिन आवागमन करते हैं। चंदौली के साथ-साथ वाराणसी और बिहार के लोगों को भी काफी लाभ होगा।














अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।
Jul 24 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.3k