अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी , आधा दर्जन बच्चे घायल, चालक और एक अध्यापिका की हालत गंभीर
![]()
अशोक कुमार जायसवाल चंदौली ।बबुरी थाना के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली वाहन गड्ढे में पलट गया। इससे वाहन में सवार एक दर्जन छात्र और चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मची रही। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सूचना के बाद एसडीएम और सीएमओ भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों को बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया।
स्कूली बच्चों को लेकर आरबीएस स्कूल का वाहन जा रहा था। गोगहरा कम्हरिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। 13 लोग घायल सूचना आ रही है । इसमें 12 छात्र और बस चालक शामिल है। चालक को सबसे अधिक चोटें आईं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया।
बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी हरकत में आ गए। एसडीएम व सीएमओ तत्काल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल बच्चों के इलाज के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बेहतर तरीके से घायल बच्चों का इलाज करें। घटना के बाद चर्चा है कि चालक नशे में था। इस वजह से वाहन बेकाबू होकर पलट गया और बच्चे चोटिल हो गए।
इससे परिवहन विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। लोगों की मानें तो पुलिस व परिवहन विभाग यातायात माह के दौरान सिर्फ कोरमपूर्ति कर लेता है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कोई पुख्ता रणनीति नहीं बनाई जाती है। सहाय संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश गौतमकहा कि स्कूली वाहन के कागजात की जांच कराई जाएगी। इसमें यदि कोई कमी मिली तो स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।












अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।
चंदौली में वृक्षारोपण अभियान
पेड़ को देवता की संज्ञा
Jul 24 2024, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.3k