खान पान के स्टालों पर एक्सपायरी डेट का बिक रहा सामान
अशोक कुमार जायसवाल । डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर स्थित खान पान के स्टालों पर एक्सपायरी डेट का सामान बिक रहा है। ईट राइट दर्जा प्राप्त स्टेशन पर घटिया सामग्री बेचे जाने से यात्रियों में आक्रोश है। सोमवार की रात इसी तरह का मामला सामने आया। यहां प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक यात्री को एक्सपायरी डेट का ठंडा दिया गया। जिसको लेकर स्टेशन पर काफी हो हल्ला हुआ। वहीं यात्री ने इसकी शिकायत अधिकारियो से की है। इसी वर्ष डीडीयू रेलवे स्टेशन को ईट राइट का दर्जा दिया गया है। इसका अर्थ होता है कि यहां का खाना खाने के योग्य है।
दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन के स्टालों पर अधिकारियों की नाक के नीचे घटिया सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों ही यह बात सामने आई थी कि स्वास्थ्य विभाग ने चार वर्षों से स्टालों से खाद्य पदार्थों का सैंपल नहीं लिया है। यहां सिर्फ फूड सेफ्टी ऑफिसर ही खाने की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि स्टालों पर बासी बिरयानी, अंडा सहित अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही है। सोमवार की रात एक व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या तीन पर संकरे ओवरब्रिज के नीचे स्थित स्टाल से नीबू पानी (पेय पदार्थ) खरीदा। जब उसने इसे पिया तो उसका स्वाद अजीब लगा। जब उसने बोतल को ध्यान से देखा तो पेय पदार्थ एक्सपायरी डेट का था।
इसकी शिकायत करने पर दुकानदार उल्टे सामान खरीदने वाले को ही डांटने लगा। यात्री ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद दुकानदार समझौते पर अड़ गया। यात्री ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। सूचना पर पहुंचे डिप्टी एस एस कमर्शियल इंस्पेक्टर ने पहले तो बात सुनने को तैयार नहीं था। तब काफी हो हल्ला व अधिकारी के दबाव में एक्सपायरी डेट का पेय पदार्थ जब्त कर नष्ट कर दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि दण्ड प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किया जाएगा। इस बाबत डीडीयू मंडल पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले का जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।
Jul 24 2024, 17:27