प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड का आग बुझाने में लगे पांच घण्टे
![]()
अशोक कुमार जायसवाल, पीडीडीयू नगर)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फेज वन स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे अचानक से अगवलग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई। हालांकि आग बड़ी होने के कारण एक गाड़ीं चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ीं लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग को नियंत्रित कर पाई।
रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाए जाने का काम होता है। बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही लोगो फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इसके पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गई। आग काफी बड़ी होने के कारण दो गाड़ियां बनारस से मंगवानी पड़ीं। इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से मंगवाई। कुल छह गाड़ी आग बुझाने में लगाई। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । हालांकि फायर टीम अभी भी मौके पर आग को ठंडा करने में लगी हुई है।
इस फायर ऑफिसर रमाशंकर तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर वाराणसी से भी दो फायर ब्रिगेड टीमों की मदद से आग की विभीषिका पर काबू पाया गया है। लगभग 4.30 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। अगलगी की घटना से हुए नुकसान की जानकारी की जा रही है, प्रथम दृष्टया लगभग दस लाख से अधिक की क्षति हुई है।
![]()









अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।
चंदौली में वृक्षारोपण अभियान
पेड़ को देवता की संज्ञा




Jul 24 2024, 13:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k