डीएम को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग को लेकर पत्रक सौंपा
अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेरवा गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर दिव्यांगों ने चक्काजाम कर अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। बता दें कि सावन मास में हाइवे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन - फानन में मौके पर पहुंची अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय पुलिस आंदोलनरत दिव्यांगों को समझाने - बुझाने में जुट गई। लेकिन प्रदर्शनरत दिव्यांग मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार राहुल सिंह के आश्वासन पर दिव्यांगों ने धरना समाप्त किया और डीएम को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग को लेकर पत्रक सौंपा।
धरनारत दिव्यांगों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की मांग करते हुए हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर अपनी समस्याओं को प्रदर्शित करते हुए दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया। इस दौरान परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष दिव्यांग अजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्यांगों के साथ बुरा व्यवहार अमल में लाते हैं। विभाग की तरफ से दिव्यांगों को मुफ्त में मिलने वाले उपकरणों के लिए धन की डिमांड करते हैं। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार ने उनकी मांगों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलनरत दिव्यांग माने और हाइवे पर सुचारू रूप से आवागमन संचालित हुआ।
इस संबंध में एसडीएम डीडीयू नगर आलोक कुमार ने बताया कि दिव्यांगों ने अपनी मांगों के समर्थन में पत्रक दिया है। इसे दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई होगी, वहीं आरोपों के बाबत बताया की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Jul 24 2024, 13:08