तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन , जिलाधिकारी ने सुनीं पीड़ितों की शिकायते।
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाअधिकारी से जानसठ तहसील पर जनसमस्याओं को सुना गया तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
जुलाई माह के तीसरे शनिवार को लगने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस, शासन के निर्देशानुसार तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ जहां तहसील सभा कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तहसील पर लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना। वहीं बरसात के मौसम में तहसील दिवस में लगें समाधान दिवस मे कर्मचारी समाधान दिवस मे उपस्थित रहे तथा जिलाधिकारी का समाधान होने के कारण पिडित भी अपनी शिकायते लेकर भारी संख्या में समाधान दिवस में पहुंचे इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व , पुलिस, चकरौड , अवैध कब्ज़ा सिंचाई विभाग विधुत विभाग से संबंधित शिकायतें फरियादियों से प्राप्त हुई ।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने फरियादीयो की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए शिकायतो के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान तहसील परिसर में एसडीएम सुबोध कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार आदि अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के दरानइ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूद रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से एसडीएम सुबोध कुमार ,,नायब तहसीलदार अजय कुमार विपिन कुमार, मुख्यचिकित्साि महावीर सिंह फौजदार विद्युतएसडीओ जानसठ रवि कुमार , आपूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, सीएचसी प्रभारी अजय कुमार आदि के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व क्रमचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी से मिले अधिवक्ता
नामांतरण आदेश समय पर हो- जिलाधिकारी जानसठ। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए पहुंचे जिलाधिकारी महोदय से तहसील बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अजय कुमार पंत के नेतृत्व में मिला। संस्था के सचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि तहसील में नामांतरण कार्रवाई में निरंतर शिथिलता बरती जा रही है, अधिवक्तागणो एवं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और नामांतरण आदेश माननीय राजस्व परिषद के निर्धारित समय पर करने हेतु जिलाधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया।
जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डी एम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से ऋषिपाल सैनी सुरेंद्र गुर्जर रघुनाथ सिंह शेखर शक्ति सिंह परवेज जैदि प्रमोद कुशाल मित्रसैन नवनीत शर्मा विकास शर्मा शाहीन गुर्जर अनुज गोयल विकास गुप्ता भूपेंद्र नागर नरेंद्र सोम कपिल चौधरी ईमान अली मोहम्मद नईम जितेंद्र तोमर धर्मेंद्र सैनी दिनेश बंसल सोनू गुप्ता सत्यवीर सिंह शिवचरण सैनी मांगेराम रविंद्र पाल शशि भूषण मनीष प्रजापति मोहम्मद नोमान अक्षत जैन संदीप कुमार साहब आलम आदि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।
Jul 22 2024, 18:08