जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्मों तथा ट्रेनों में गुम हुए कुल 108 मोबाइलें विभिन्न माध्यमों से बरामद किया
![]()
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू जीआरपी पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों तथा ट्रेनों में गुम हुए कुल 108 मोबाइलें विभिन्न माध्यमों से बरामद किया है। बरामद सभी स्मार्टफोन काफी महंगे है जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंतरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम जीआरपी और सर्विलांस टीम के द्वारा अथक प्रयास कर थाना जीआरपी डीडीयू के अधिकार क्षेत्र पड़ने वाले रेलवे स्टेशन व ट्रेनो में गुम हुए 108 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल फोनों को मोबाइल धारंको को देने के लिए आज यानी रविवार को बुलाया गया था। सभी को उनका मोबाइल सौप दिया गया है। वहीं सभी मोबाइल धारंको द्वारा अपने खोई हुई मोबाइल फोन पाकर बहुत खुशी जाहिर की है।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह समेत एसआई मुन्ना लाल, हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी, कांस्टेबल राहुल यादव, एसआई राधेमोहन दिवेदी, प्रभारी सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।



अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।
चंदौली में वृक्षारोपण अभियान
पेड़ को देवता की संज्ञा






Jul 22 2024, 17:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k