मुगलचक में सड़कों पर जल जमाव एवं तालाब में गंदगी से हो रही परेशानियों को डीएम को कराया अवगत
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली । पीडीडीयू नगर,चंदौली: जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में आने जाने का रास्ते पर गंदे पानी के जल भराव से समस्या हो रही।इन बातों को वार्ड नंबर 9 के निवासीगण मिलकर जिलाधिकारी को पत्रक के द्वारा अवगत कराया। वार्ड नंबर 9 मुगलचक मुगलसराय चंदौली के निवासियों ने जिलाधिकारी चंदौली को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि प्रायः बरसात एवं अन्य दिनों में पानी की निकासी न होने कारण उनके मोहल्ले में पानी का जल जमाव बना रहता है तथा पास में ही एक पुराना तालाब है जिसमें मोहल्ले का सारा गंदा पानी जमा होता रहता है जिसका साफ सफाई न होने के कारण तालाब हमेशा कचरा एवं गंदा पानी से भरा रहता है जिस मोहल्ले के रास्तों पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है।
साथ में टूटी सड़कों पर पानी के जल जमाव से कई तरह के खतरनाक बीमारियों की संभावना बनी रहती है जिससे प्रार्थीगणों को अपने घर से निकलकर अपने दैनिक कार्यों के लिए आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर वासियों ने यह भी बताया कि नगर निकाय मुगलसराय द्वारा बार-बार संपर्क बनाए जाने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है तथा पोल पर स्टीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं होने कारण पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूबा रहता है।
पत्रक के द्वारा अनुरोध किया गया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा अमृत काल में चलाए जा रहे अमृत सरोवर योजना के माध्यम से उक्त तालाब का जीर्णोद्धार कराने की भी कृपा किया जाए जिससे नगरवासी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान का तहत शुद्ध वातावरण में रहने एवं आने जाने के सुविधा से लाभान्वित हो सके।शशिकांत पाण्डेय,मीरा, किंतु पाण्डेय, गुलजारी सिंह, अंशिका सिंह,शशिकांत,अर्चना इत्यादि नगरवासियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से चंदौली जिलाधिकारी को अवगत कराया।
Jul 21 2024, 11:49