अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन जब्त
*थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी*
*चोरी का खुलासा, चोरी के 03 अदद चार पहिया वाहन व 01 अदद चार पहिया वाहन का कटा हुआ इन्जन व विभिन्न पुर्जे, गैस वेल्डिंग, गैस कटर, 01 जनरेटर व सामान चढ़ाने-उतारने के लोहे के 02 चैनल के साथ 04 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ।*
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान उ0नि0 दयाशंकर मिश्र थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक मय हमराह व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह आमघाट पुल के पास मौजूद थे कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरों का एक गिरोह चार पहिया वाहनों से जगदीशपुर की तरफ से अयोध्या की ओर जाने वाला है । मुखबिर की उक्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आजाद नगर कट के पास पहुंच कर वाहनों की चेकिंग की जाने लगी कि तभी कुछ चार पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त चार पहिया वाहन सवार गाड़ी मोड़ कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा चार पहिया वाहनों को घेर कर हिकमत अमली से अयोध्या मार्ग आजाद नगर के पास से पकड़ लिया गया । ड्राइविंग सीट पर बैठे स्कार्पियो सवार से पूछने पर अपना नाम रिंकू उर्फ ओम प्रकाश पुत्र रामनाथ यादव निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 34 वर्ष, उसके बगल में बैठा व्यक्ति धीरज लोना पुत्र टुनटुन निवासी मगरसन कला थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 19 वर्ष व बोलेरो चालक ने अपना नाम सिराज उर्फ सहनवाज पुत्र जुल्फिकार अहमद सिद्दिकी निवासी ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष व बोलेरो पिकअप डाला चालक ने अपना नाम शिव कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी कछवां रोड पूरे गांव थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष बताया । बोलेरो पिकअप डाला को चेक किया गया तो उसके डाले से एक अन्य बोलेरो पिकअप मैक्सी डाला का कटा हुआ इंजन, लोहे की स्टेरिंग, 02 अदद सीट, 01 अदद डीजल की टंकी, 04 अदद स्टेपनी, 01 गैस वेल्डिंग टंकी, 01 अदद गैस कटर मय पाइप, 01 अदद जनरेटर व सामान चढ़ाने-उतारने के लोहे का 02 चैनल बरामद हुआ ।
*पूछताछ* में गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू उर्फ ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद सभी वाहन व उसके पुर्जे चोरी के हैं जिन्हें मैं अपने साथियों धीरज लोना, सिराज उर्फ सहनवाज के साथ मिलकर आसपास के जनपदों से चोरी किया हूं । बरामद स्कार्पियो के बारे में बताया कि यह गाड़ी मेरी मां के नाम से है जिसमें मैं चोरी से दूसरी गाड़ी का इंजन लगाकर व नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा हूं । बोलेरो गाड़ी के विषय में पूछने पर बताया कि इस गाड़ी को *मैं अपने साथियों के साथ करीब ढाई माह पहले अयोध्या जनपद के इनायतनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बरइन सरैया मलेथू बुजुर्ग के पास से एक दुकान से व बोलेरो पिकअप डाला को करीब 15 दिन पूर्व कस्बा रानीगंज के पास दौलतपुर लोनहट के पास एक मकान के सामने से चोरी किया था एवं डाला पर लदे वाहनों के विभिन्न पुर्जे 01 बोलेरो पिकअप मैक्सी डाला के हैं जिसे हमलोगों ने मिलकर जनपद प्रयागराज के झूसी थाने के मलांवा बुजुर्ग गांव से करीब 20 दिन पूर्व रात में चोरी किया था । मैं अपने साथियों धीरज लोना व सिराज उर्फ सहनवाज के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों से गाड़ियां चोरी करता हूं व पकड़े जाने के डर से उनका नंबर प्लेट बदल देता हूं । चोरी की गाड़ियों को अपने साथी शिवकुमार को दे देता हूं जो गाड़ियों को सूनसान स्थान पर ले जाकर गैस कटर से काट कर अलग-अलग पार्ट कर राह चलते कबाड़ियों को बेच देता है ।* बरामद वाहनों के संबंध में संबंधित जनपदों में अभियोग पंजीकृत है ।
अभियुक्तों को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –*
1. रिंकू उर्फ ओम प्रकाश पुत्र रामनाथ यादव निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 34 वर्ष ।
2. धीरज लोना पुत्र टुनटुन निवासी मगरसन कला थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
3. सिराज उर्फ सहनवाज पुत्र जुल्फिकार अहमद सिद्दिकी निवासी ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष ।
4. शिव कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी कछवां रोड पूरे गांव थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
*बरामदगी-*
1. 01 अदद बोलेरो (मु0अ0सं0 200/24 जनपद अयोध्या से संबंधित)
2. 01 स्कार्पियो
3. 01 बोलेरो पिकअप डाला (मु0अ0सं0 95/24 जनपद अमेठी से संबंधित)
4. मैक्सी डाला का कटा हुआ इंजन, लोहे की स्टेरिंग, 02 अदद सीट, 01 अदद डीजल की टंकी, 04 अदद स्टेपनी, 01 गैस वेल्डिंग टंकी, 01 अदद गैस कटर मय पाइप, 01 अदद जनरेटर व सामान चढ़ाने-उतारने के लोहे के 02 चैनल । (मु0अ0सं0 264/24 कमिश्नरेट प्रयागराज से संबंधित)
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -*
1. मु0अ0सं0 104/24 धारा 338,317(4),318(4), 336(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 दयाशंकर मिश्र थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 हरि प्रकाश थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
4. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
5. हे0का0 रणजीत मौर्या थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
6. हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
7. हे0का0 बृजेश विश्वकर्मा सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
8. हे0का0 मतलूब अहमद स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
9. का0 सौरभ वर्मा थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
10. का0 मनोज यादव थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
11. का0 बृजेश सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
12. का0 शिवराम स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
13. का0 कपिल सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
*अपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त *रिंकू उर्फ ओमप्रकाश*
1. मु0अ0सं0 164/19 धारा 395,397,412 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 165/19 धारा 395,397,412 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 173/19 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 01/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 161/19 धारा 307 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 162/19 धारा 41,411 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
7. मु0अ0सं0 163/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
8. मु0अ0सं0 122/19 धारा 395,412 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
9. मु0अ0सं0 123/19 धारा 395,412 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
10. मु0अ0सं0 125/19 धारा 395,412 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
11. मु0अ0सं0 166/18 धारा 394,411 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
12. मु0अ0सं0 124/18 धारा 392,411 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
13. मु0अ0सं0 257/21 धारा 380,411,457 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर ।
14. मु0अ0सं0 122/19 धारा 394,411,427 भादवि थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
15. मु0अ0सं0 26/18 धारा 379,411 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
16. मु0अ0सं0 271/18 धारा 323,336,396,420,467,468,471,504 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
17. मु0अ0सं0 293/18 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
18. मु0अ0सं0 295/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
19. मु0अ0सं0 168/18 धारा 380 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर ।
20. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
21. मु0अ0सं0 200/24 धारा 379,411 भादवि थाना थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या । (बोलेरो गाडी से संबंधित) ।
22. मु0अ0सं0 264/24 धारा 379,411 भादवि थाना झूसीं कमिश्नरेट प्रयागराज । (बोलेरो पिकअप मैक्सी से संबंधित) ।
*अभियुक्तः- धीरज लोना*
1. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 264/24 धारा 379,411 भादवि थाना झूसीं कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 200/24 धारा 379,411 भादवि थाना थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या ।
*अभियुक्त सिराजः-*
1. मु0अ0सं0 176/24 धारा 411,467,468 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर ।
2. मु0अ0सं0 146/20 धारा 147,148,149,323,325,336,504,506 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
3. मु0अ0सं0 148/20 धारा 380 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
4. मु0अ0सं0 296/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
5. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 264/24 धारा 379,411 भादवि थाना झूसीं कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0 200/24 धारा 379,411 भादवि थाना थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या ।
*अभियुक्त शिवकुमार सिंहः-*
1. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
Jul 20 2024, 20:02