आपदा की स्थिति में बेहतर प्रबंधन के विषय में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जानकारी
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सभी संबंधित अधिकारियों के संवेदीकरण एवं समन्वय हेतु बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञों एवं राज्य स्तरीय संबंधित अधिकारियों द्वारा आपदा से बचाव एवं आपदा की स्थिति में बेहतर प्रबंधन के विषय में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।
आपदा से पूर्व संसूचन के विषय में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया, वहीं राहत एवं बचाव के कार्यों के विषय में राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) के साथ-साथ थल सेना एवं वायु सेना के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये 23 जुलाई को आयोजित होने वाली टेबल टॉप एक्सरसाइज एवं 25 जुलाई को आयोजित होने वाली मॉक एक्सरसाइज के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित अधिकारी मॉक एक्सरसाइज एवं टेबल टॉप एक्सरसाइज में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। आपदा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के अनुरूप गतिविधियां अभ्यास स्थल पर संचालित की जाये।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मिथेलश वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 19 2024, 19:03