अकीदत के साथ हुई ताजिएदारी, जुलूस में युवाओं ने करतब दिखाए
![]()
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं के मौके पर आज ताजिएदारी में भव्य ताजियों के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने खूब हैरतअंगेज करतब दिखाए। कस्बा संग्रामपुर उनवल खजनी कस्बा, बेलडांड़, डोहरियां, खुटहना, भैंसा बाजार, सतुआभार, हरनहीं, बढ़नी, खजुरी, आशापार पल्हीपार समेत विभिन्न गांव में ताजिएदारों ने हुसैन की याद में ताजिएदारी की, गाजेबाजे के साथ देर शाम उसे ले जाकर कर्बला में दफनाया गया।
इस दौरान स्थानीय प्रशासन क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से लगा रहा।हाजी शहाबुद्दीन, मौलाना खलील नियामी, मुर्तजा हुसैन,मुल्ला इद्रीश, अली कमर, इस्लाम, सुबराती, अनवर, अकरम, करीम, सद्दाम,आसीन, तबरेज, सेराज, कलीम आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक हुईं।


गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के बरईपुरा उर्फ पडौली निवासी 60 वर्षीय सिंहासन पुत्र ठाकुर जो गांव पर ही स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे। बुधवार की देर शाम समय लगभग 8 बजे मंदिर के पूजा सम्बन्धी समान लेकर पडौली चौराहे से अपने मंदिर पर जा रहे थे कि गोला की तरफ से तीब्र गति से जा रही पल्सर चालक ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से सिंहासन दास तत्काल घटना स्थल पर दम तोड़ दिए।
उधर बाइक चालक व पीछे बैठा युवक दोनों गिर कर घायल हो गए। सूचना पाते ही गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुची।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल ग्राम सभा नर्रे के बताए जा रहे है।
लखनऊ । कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। पूरे सावन माह में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है। चूंकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है। जिसे देखते हुए सीएम योगी ने 72 घंटों में यात्रा मार्ग की मरम्मत कराने का आदेश दिया। वहीं गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिलने पर तत्काल रोकने का निर्देश दिया। बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्य मंत्री उपस्थित रहे।
लखनऊ । एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शाहजहांपुर जिले में संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर को ढेर कर दिया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। एसटीएफ बरेली इकाई के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार रात करीब पौन बजे संभल के सराय तरीन निवासी शाहनूर उर्फ शानू को घेर लिया।
Jul 18 2024, 13:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1