लोकसभा चुनाव की तरह आगे भी सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव
![]()
लखनऊ । यूपी में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ में मिलकर लड़ा था। यह गठबंधन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में भी दिख सकता है। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रहेगी। सत्ताधारी भाजपा की ओर से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है, वहीं सरपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने के संकेत दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके एवज में कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सपा को सीटें देगी।
यूपी में लोकसभा की 37 सीटें जीतकर सपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है, पर अभी भी चुनाव आयोग में उसका दर्जा राज्य दल का ही है। आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए उसे अन्य राज्यों में विस्तार करना होगा। यही वजह है कि सपा और कांग्रेस नेतृत्व के बीच महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में सपा को सीटें देने पर सहमति बन गई है। यूपी समेत अन्य राज्यों के चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच ही होगी।
यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ये सीटें हैं-सीसामऊ, करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर। इनमें से पांच सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी अभी सपा के पास थीं। जबकि, खैर, गाजियाबाद व फूलपुर भाजपा, मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थीं। अखिलेश यादव से जब यह पूछा गया कि उप चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे, उनका जवाब था कि इन सीटों से सरकार तो बनने नहीं जा रही हैं। फिर, हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मीडिया जितनी सीटें कहेगा, कांग्रेस को दे दी जाएंगी। इससे माना जा रहा है कि सपा विधानसभा उपचुनाव इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सपा सूत्रों का कहना है कि एक-दो सीटें कांग्रेस को दी जा सकती हैं।


लखनऊ । कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। पूरे सावन माह में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है। चूंकि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है। जिसे देखते हुए सीएम योगी ने 72 घंटों में यात्रा मार्ग की मरम्मत कराने का आदेश दिया। वहीं गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिलने पर तत्काल रोकने का निर्देश दिया। बैठक में जलशक्ति, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री एवं राज्य मंत्री उपस्थित रहे।
लखनऊ । एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शाहजहांपुर जिले में संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर को ढेर कर दिया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। एसटीएफ बरेली इकाई के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार रात करीब पौन बजे संभल के सराय तरीन निवासी शाहनूर उर्फ शानू को घेर लिया।
इस पर अनुज ने रुपए दे भी दिए। इसके बाद जब सेल्समैन अंकित जब शराब की पेटी देने के लिए मुड़ा, तभी अनुज ने अंकित पर फायर झोंक दिया और ठेके से 20000 की नकदी लूटकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल सेल्समैन को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस घायल को हायर सेंटर लेकर रवाना हो गई।
इस दौरान घायल सेल्समैन अंकित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी आरोपी से उधार के रुपए मांगने को लेकर बहस हुई थी। बुधवार शाम अनुज अपने साथी के साथ मुंह पर नकाब बांधकर ठेके पर आया था और उसे गोली मार दी और 20000 रुपए लूट लिए।
Jul 18 2024, 13:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1