भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुस्लिम युवकों के विवादित नारे को वायरल करने का आरोप
अमेठी में दो दिन पहले मोहर्रम के जुलूस के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों द्वारा विवादित नारे लगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस मामले में पुलिस ने सात किशोरों को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कस्टडी में भेज दिया तो अब यही के रहने वाले एक भाजपा नेता को फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।बताया जा रहा है कि इन्ही भाजपा नेता द्वारा उस वीडियो को वायरल किया गया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। फिलहाल भाजपा नेता द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां दो दिन पहले मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात किशोरों को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कस्टडी में भेज दिया। अब यही कस्बे के रहने वाले भाजपा आईटी सेल के संयोजक अंशु तिवारी को लगातार धमकी भरे फोन आरहे जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी जी रही है। अंशु ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वीडियो वायरल करने का आरोप
बताया जा रहा है किदो दिन पहले मोहर्रम जुलूस के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों द्वारा जो विवादित नारा लगाया गया था उसका वीडियो अंशु तिवारी ने ही वायरल किया था।अंशु ने कहा कि पिछले दो दिनों से उनके मोबाइल पर सैकड़ो नंबरों ने फोन कर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
Jul 16 2024, 19:59