वृहद वृक्षारोपण अभियान को लेकर विभागों द्वारा पौधशालाओं से पौधों के उठान का कार्य शुरू
अमेठी। एक पेड़ मां के नाम" पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत आज मुसाफिरखाना रेंज अमेठी में महात्मा बलदेवदास इंटरमीडिएट कालेज नेवादा, मुसाफिरखाना के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधों की बारात निकालकर जन सामान्य को इस वर्षा काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनका संरक्षण करने एवं पर्यावरण को बचाने की अपील की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी मुसाफिरखाना संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण किया गया तथा उनसे अपील की गई कि इस वर्षा काल में एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं तथा अपने अभिभावकों व अपने आसपास के लोगों को भी एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरूक करें, पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी करें।
इस अवसर पर नारा अढ़नपुर के ग्राम प्रधान लवकेश कुमार सिंह, स्थानीय शिक्षकगण, जन सामान्य तथा वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बताते चलें कि शासन के निदेर्शानुसार जनपद अमेठी में 20 जुलाई 2024 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके लिए जन सामान्य को इस वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधों को लगाने तथा उनकी देखभाल करने के संबंध में जन जागरूकता हेतु आज छात्र-छात्राओं द्वारा पौधों की बारात निकाली गई। इस वषार्काल में जनपद अमेठी में कुल 4665507 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें वन विभाग को 2190605 तथा अन्य विभागों क्रमश: पर्यावरण विभाग को 305000, ग्राम विकास विभाग को 1266000, राजस्व विभाग को 105000, पंचायती राज विभाग को 128000, उद्योग विभाग को 20000, नगर विकास विभाग को 17000, लोक निर्माण विभाग को 17701, सिंचाई/नलकूप विभाग को 32000, कृषि विभाग को 288867, रक्षा विभाग को 40000, पशुपालन विभाग को 9000, विद्युत विभाग को 6720, बेसिक शिक्षा विभाग को 27496, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 12194, उच्च शिक्षा विभाग को 19452, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 6372, श्रम विभाग को 2000, स्वास्थ्य विभाग को 14000, परिवहन विभाग को 900, उद्यान विभाग को 155000 तथा पुलिस विभाग को 7200 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विभागों द्वारा पौधशालाओं से पौधों की उठान का कार्य शुरू कर दिया गया है। 20 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान में मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ ही जन सामान्य की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
Jul 16 2024, 19:37