/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *न कूड़ा छांटा जा रहा न ही बन रही खाद* *एम‌आर‌एफ सेंटर सात में से पांच निकायों में बने हैं शोपीस,सभी निकायों को मिलाकर रोज निकल रहा 90 टन कूड़ा* News 20 Uttar Pradesh
*न कूड़ा छांटा जा रहा न ही बन रही खाद* *एम‌आर‌एफ सेंटर सात में से पांच निकायों में बने हैं शोपीस,सभी निकायों को मिलाकर रोज निकल रहा 90 टन कूड़ा*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।अधिकारियों की अनभिज्ञता के चलते निकाय में बने मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर शोपीस बनकर रह गए हैं। जिले की सात निकायों में केवल एक निकाय में इसका इस्तेमाल हो पा रहा है। शेष किसी भी सेंटर पर न तो कूड़े अलग अलग किए जा रहे हैं और न ही खाद बनाने का काम हो रहा है। सातों निकायों में 90 टन कूड़ा योजना निकालता है। नगर से निकलने वाले कूड़ा योजना निकलता है।‌ नगर से निकलने वाले कूड़े निस्तारण के लिए निकायों में एम‌आर‌एफ सेंटर बनाए हैं। Street buzz News की टीम ने जिले की सातों निकायों में न‌ई बाजार को छोड़कर बनें एम‌आर‌एफ सेंटर की पड़ताल की। यहां की हकीकत अधिकारियों के दावों के वितरित है। सेंटरों पर कूड़े का ढेर जरूर लगा हुआ था, लेकिन कूड़ो को कितना अलग किया गया और कितनी खाद बनाई गई,यह बताने वाला कोई नहीं दिखा। एम‌आर‌एफ सेंटर पर सूखे व गीले कचरे एक ही स्थान पर डंप किए जा रहे हैं। गोपीगंज को छोड़ दिया जाए तो किसी भी सेंटर पर केयर टेकर तक नहीं दिखे। जिले की सात निकायों में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका है। सुरियावां, ज्ञानपुर,घोसिया, खमरियां और न‌ई बाजार नगर पंचायत है। टीम 11.20 बजे गोपीगंज के गोपपुर में सेंटर पर पहुंची। मौके पर केयर टेकर अमित मिला। संचालन के बारे में पूछने पर बताया कि केवल कचरा अलग किया जाता है। घोसिया सेंटर पर 12 बजे तो खमरिया पर 2 बजे टीम पहुंची। एम‌आर‌एफ सेंटर पर अभी तक खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। यहां केवल गीला सूखा कचरा अलग किया जाता है। घोसिया के ईओ कुमार गौरव ने बताया कि जमीन विवाद के चलते खाद निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई गई थीं। यहां हाल खमरिया का है। ज्ञानपुर के सेंटर पर टीम एक बजे पहुंची यहां प्लास्टिक अलग करके रखा गया था। ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि सेंटर चल रहा है। सफाई कर्मचारियों को नाली सफाई करने व अन्य काम को लेकर बुलाया गया है।




ईओ का दावा ,चल रहे सेंटर



एम‌आर‌एफ सेंटर को लेकर सभी ईओ का दावा है कि सेंटर चल रहे हैं, लेकिन पड़ताल में हकीकत इससे विपरीत दिखी। भदोही का एम‌आर‌एफ सेंटर संचालित है। यहां करीब 50 कूंतल सूखा कचरा अलग किया गया है। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि कोटेशन तैयार किया गया है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया कर नीलामी की जाएगी। प्लास्टिक के बाॅटल, लोहा,कापर ,कापूस अलग-अलग रखे गए हैं। सुरियावां के ईओ शशिकांत तिवारी ने बताया कि एम‌आर एफ सेंटर चालू है। पांच सफाईकर्मी की ड्यूटी रोजाना लगाई गई है। पांच कुंतल कचर की छंटाई की जाती है। इसकी नीलामी की जाएगी। इसके अलावा खाद बनाने की प्रक्रिया अभी रुकी है। इसके लिए अभी गढ्ढे की खोदाई होनी है।
*पुरानी पेंशन बहाल को लेकर कलेक्ट्रेट पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बुलंद की आवाज, डीएम को सौपा ज्ञापन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।पुरानी पेंशन बहाल को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों ने आज कलेक्ट्रेट पर अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा। पुरानी पेंशन बहाल को लेकर कर्मचारियों ने आज मुख्यालय पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद किया और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग किया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिए गए। जिसमें बताया गया कि पुरानी पेंशन को लेकर समस्त राज्य का कर्मचारी लगातार आंदोलन रत है। जिसके तहत प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों ने विरोध जताया। किंतु आज तक कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया। जिससे कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं । जिला अध्यक्ष धर्मराज यादव ने कहा कि लगातार कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल को लेकर आंदोलन रत हैं और आगे भी रहेंगे। इस अवसर पर जिले के समस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।