/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान से मिलेगी राहत, फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, ऋणी और अऋणी किसान Chhattisgarh
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान से मिलेगी राहत, फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, ऋणी और अऋणी किसान

रायपुर-  प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान से किसानों को राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृषि विभाग के मैदानी अमले के अधिकारियों को इस बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी किसानों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि प्राकृतिक आपदाओं से फसल प्रभावित होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सकें।

छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2024 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरूरी है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। किसान मुख्य फसल धान सिंचित, असिंचित तथा अन्य फसल मक्का, उड़द, कुटकी इत्यादि फसलों का बीमा करा सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाली नुकसान से राहत दिलाई जाती है। योजना में ऋणी और अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो, शामिल हो सकते हैं। ऐसे किसान जो अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल के लिए बीमा कराना चाहते हैं वे नियत तिथि के पूर्व अपना फसल बीमा करा सकते हैं। इसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बी-1 पॉचशाला खसरा, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं बोनी प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन कराना होगा। किसान बैंक अथवा चॉईस सेंटरों के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

शासन द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार बेमेतरा, बस्तर, कोरिया बीजापुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती और कांकेर जिला के लिए बजाज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा, जशपुर, नारायणुर, खैरागढ-छुईखदान-गंडई, महासमुन्द, रायगढ़, सूरजपुर और कोण्डागांव जिला के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा दुर्ग, बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुकमा, मुंगेली, सरगुजा, बलौदाबाजार-भाटापारा, बालोद, रायपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला के लिए एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को बीमा हेतु अधिकृत किया गया है। किसानों से अपील की गई है कि वे अधिसूचित खरीफ फसलों का बीमा कराकर अधिक से अधिक योजना का लाभ लें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किसान क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।

बुजुर्गों के आशीर्वाद से जन सेवा करने की मिलती है शक्ति : लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर-   समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माना स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया था और वहां रहने वाले वृद्धजनों के मन की बात जानने की कोशिश की थी। इस दौरान कुछ वृद्धजनों ने राजीव लोचन के दर्शन की इच्छा जतायी थी, यह इच्छा जल्दी पूरी हुई कि बुजुर्ग बहुत खुश है।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बुजुर्गो के इच्छा का मान रखते हुए उन्हें स्वयं राजीव लोचन दर्शन कराने के बारे में सोचा और रविवार को वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों को घटारानी और राजीव लोचन मंदिर राजिम का दर्शन कराने स्वयं अपने साथ लेकर गई। इस दौरान श्रीमती राजवाड़े ने बुजुर्गों के साथ भजन-कीर्तन किया और साथ ही स्वाल्पाहार का भी आनंद लिया। घटारानी और भगवान राजीव लोचन के दर्शन से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के हृदय की प्रसन्नता उनके चेहरे से झलक रही थी।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि उनसे मिले आशीर्वाद ने जन सेवा करने के लिए मुझे और शक्ति मिलेगी इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू शामिल थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। राज्य के निराश्रितों के लिए सरकार सहारा बन रही है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश के लाखों युवा 22 जुलाई को करेंगे विधानसभा घेराव, जानिए क्या है वजह…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई को लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में हैं. यह घेराव प्रदेश में 33 हज़ार शिक्षक भर्ती की माँग को लेकर किया जाएगा. डीएड बीएड संघ के अध्यक्ष दाउद ख़ान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के ये बेरोजगार युवा मंत्री ओपी चौधरी के बयान का विरोध कर रहे हैं.

दरअसल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बेरोजगारी और सरकारी नौकरी की भर्तियों को लेकर कहा था कि केवल 1% युवा ही लायक हैं. इस बयान को लेकर अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में आक्रोश भर गया है. युवाओं ने पूछा है कि अगर केवल एक प्रतीशत युवा ही सरकारी नौकरी के लायक हैं तो क्या बाकी के 99% युवा लायक नहीं हैं?

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तात्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था. जिसे लेकर बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि विधानसभा के सदन में घोषणा के बाद विधानसभा की सदन की गरिमा नहीं रखी गई. प्रदेश में शिक्षकों के 78 हज़ार पद खाली हैं.

बच्चों के भविष्य से किया जा रहा है खिलवाड़: बीएड-डीएड संघ

दाउद खान ने कहा कि प्रदेश के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है तो पढ़ाएगा कौन ? प्रदेश के 600 से ज़्यादा ऐसे स्कूल हैं जिनमें एक भी शिक्षक नहीं हैं, वे स्कूल शिक्षक विहीन है. 5000 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं जो केवल एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं. BJP ने अपने संकल्प पत्र में भी एक लाख से ज्यादा नौकरी निकालने का वादा किया था.

प्रदेश की जनता के हित में विकास कार्य होगा सांय-सांय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जशपुरनगर- जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड मुख्यालय में आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह में पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, नागरिकों का आभार जताया। उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र का बेटा मुख्यमंत्री है और जनहित में जो भी कार्य है किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सभी विकास कार्य साय-साय हो रहे हैं। आप लोगों के विधायक को प्रदेश के नेतृत्व का जिम्मा मिला है। लोकसभा में आपने मोदी को गारंटी पर भरोसा जताया और छत्तीसगढ़ से 10 सीट में जीत मिली।

अभी 7 महीने ही सरकार बने हुए हैं। हमारी सरकार ने 18 लाख आवास स्वीकृत करने का काम किया है। 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना से हर माह 1 हजार राशि दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4000 से 5500 कर दिया गया है। राम लला दर्शन योजना से प्रभु श्री राम के दर्शन का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए काम हो रहा है। कमीशन खोरी पर कार्यवाही की जा रही है। शराब में एफएसल को हटा दिए हैं। बीते दिनों मितानिनों के लिए राशि जारी की है। सरकार हर वर्ग को ध्यान में रख काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा और लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए सभी पांचों मंडल के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर यहां से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है। मंच से कुछ कार्यकर्ताओं से सम्मानित कर पाए लेकिन आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं की परिश्रम के कारण ही कुनकुरी में भारी वोट से जीत दिलवाए। 25 हजार वोट से जीत दिलाई। इसके लिए आप सभी को बहुत बधाई। लोकसभा में भी बीजेपी को 40 हजार वोट से बढ़त दिलवाए। कुनकुरी क्षेत्र से 15 हजार वोट इस बार ज्यादा मिले। यह आपकी मेहनत का ही नतीजा है। जिससे रायगढ़ लोकसभा में अभूतपूर्व जीत हासिल हुई। 7 आप सब की मेहनत से 54 सीट और 46 प्रतिशत वोट परसेंटेज रहा। एक एक मतदाताओं की मेहनत से हमने विजय हासिल किया है। यह हम सबका सौभाग्य है कि हमारे 4 बार के सांसद 3 बार के विधायक रहे हमारे सरल सहज विष्णुदेव सायअब हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सांसद राधेश्याम राठिया 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं।

यह सब हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से संभव हुआ है। विधायक जशपुर रायमुनी भगत ने कहा कि सभी मतदाताओं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन है। आप सभी की मेहनत से कुनकुरी में आपने न सिर्फ विधायक बनाया बल्कि एक मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी हासिल हुआ है। आपकी मेहनत से पत्थलगांव और जशपुर में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई। आप सभी का अभिनंदन। पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि हम सभी कुनकुरी के मतदाताओं के आभारी हैं। कुनकुरी से विधायक बन कर आए विष्णुदेव साय के हाथ में ही प्रदेश का नेतृत्व है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। आगे भी आप लोगों का ऐसा ही आशीर्वाद हम सभी को मिलता रहेगा ऐसी आशा करते हैं। रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि आपके आशीर्वाद से सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत में हमारी सरकार बनी है। खुशी की बात है आप सभी के स्वागत अभिनंदन का मौका मिला है। आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत परिश्रम से हम आगे के सभी चुनावों में भी जीत हासिल करेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह की घोषणा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुलदुला में सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ की घोषणा, दुलदुला में बस स्टैंड, मिनी इंडोर स्टेडियम, हायर सेकंडरी स्कूल,दुर्गा पंडाल के लिए 10 लाख की घोषणा,सोकोड़ीपा में यादव समाज के भवन में बाउंड्रीवाल के लिए 15 लाख की घोषणा,शारदा धाम के लिए जमीन एंबुलेंस और शव वाहन की घोषणा।’

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन

रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के शंकर नगर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने बैंक के अधिकारियों और खाताधारकों को बधाई देते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक ने कम समय में ही अपनी सेवाओं से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है। किसी संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन में टीम-वर्क की अहम भूमिका होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एचडीएफसी बैंक के अधिकारी और कर्मचारी अपनी बेहतर टीम-वर्क से रायपुरवासियों को अच्छी सेवाएं प्रदान करेंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विश्वास जताया कि एचडीएफसी बैंक से बैंकिंग सेवाओं की जरूरत वाली योजनाओं में राज्य सरकार और हितग्राहियों को पूर्ण सहयोग मिलेगा। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख इकबाल सिंह ने उद्घाटन कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के पिछले 30 वर्षों के सफर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शंकर नगर की यह नई शाखा छत्तीसगढ़ में बैंक की 204वीं और रायपुर शहर की 30वीं शाखा है। बैंक के सर्किल प्रमुख दीपक अग्रवाल, विकास गोयल, सुबीर बनर्जी और शाखा प्रबंधक रवीश शाह भी उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे।

कथित MMS मामला : बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – मुझे बदनाम करने में इंट्रेस्ट दिखा रही सरकार,

दुर्ग-   कथित अश्लील एमएमएस मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपना बयान दर्ज कराने भिलाई नगर थाने पहुंचे हैं. बता दें कि यह मामला विधानसभा में उठा था. इसके बाद दुर्ग एसपी ने विधायक देवेंद्र को कथित अश्लील एमएमएस के मामले में नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने और सभी सबूत पेश करने कहा था. सबूत के आधार पर इस वीडियो को फर्जी करार दिया था.

विधायक देवेंद्र ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, पूरी सरकार देवेंद्र यादव पर केंद्रित हो गई है. पुलिस थानों में मंत्रियों के फोन आने शुरू हो गए हैं. वे भी कन्फ्यूज है कि किसकी बात सुने. आज सरकार इस अश्लील एमएमएस मामले में इंट्रेस्ट दिखा रही है. मुझे बदनाम करने में इंट्रेस्ट दिखा रही है तो इसका सीबीआई जांच कराइए.

विधायक यादव ने कहा, पूर्व सीएम रमन सिंह की सरकार ने पहले राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी मामले में सीबीआई जांच कराई थी. इसी तरह इस मामले में भी सीबीआई जांच कराने की मांग हमने की थी. जब से विजय शर्मा गृह मंत्री बने हैं तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. बलौदाबाजार मामले में भी गृह मंत्री यहां आकर लोगों को धमका रहे हैं.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

रायपुर-   खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आज खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के सभा कक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर खाद्य विभाग के सचिव बसवराजू एस. विशेष सचिव के डी कुंजाम और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि विभाग का दायित्व एवं प्राथमिकता सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है और समय पर उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराना है। दूरस्थ क्षेत्रों में चना, गुड़, शक्कर, राशन आदि की आपूर्ति समय पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं के आपूर्ति, भण्डारण एवं वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। खाद्य मंत्री ने चावल के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए हैं और उचित मूल्य दुकानों आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास में गुणवत्ता युक्त चावल भण्डारण एवं वितरण करने के लिए कहा है।

समीक्षा बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लक्ष्य के विरूद्ध चावल उपार्जन की स्थिति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चना वितरण करने के संबंध में चर्चा कह गई। शक्कर, नमक तथा केरोसिन उपभोक्ताओं को वर्षा ऋतु से पूर्व अग्रिम भण्डारण सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

पीएम मोदी ने एक्स पर बनाया नया रिकॉर्ड, CM साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- 100 मिलियन पार, मोदी का परिवार…

रायपुर-   देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल पर फॉलोवर्स की संख्या 100 मिलियन हो गयी है. इसी के साथ ही पीएम मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं. इसे लेकर सीएम साय ने माइक्रोब्लाॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले राजनेताओं में से एक हैं. प्रधानमंत्री मोदी की दुनिया भर में लोकप्रियता अद्वितीय है. तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के 100 मिलियन फॉलोवर्स होने पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘100 मिलियन पार, मोदी का परिवार “वसुधैव कुटुम्बकम्”.

मुख्यमंत्री से एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में एसबीआई के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री शर्मा से छत्तीसगढ़ में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में बैंकों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर इलाकों खासकर गावों तक बैंक शाखाओं का और अधिक विस्तार हो ताकि दूरस्थ क्षेत्र के अधिक से अधिक ग्रामीण-जन बैंकिंग प्रणाली का हिस्सा बन सकें। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य में वित्तीय समावेशन बढ़ाने और ग्रामीणों को बैंकिंग साक्षरता से जोड़ने पर बल दिया। मुख्यमंत्री को श्री शर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस दिशा में उठाये जा रहे कदमों और आगे की कार्ययोजना के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक रायपुर राकेश कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

शराब घोटाला मामला : मेरठ कोर्ट में पेश हुए पूर्व IAS अनिल टुटेजा

रायपुर-  शराब घोटाला मामले के आरोपी पूर्व IAS अनिल टुटेजा को यूपी पुलिस ने मेरठ कोर्ट में पेश किया. बता दें कि नकली होलोग्राम बनाने के मामले पर ट्रांजिट वारंट पर आरोपी अनिल टूटेजा को पुलिस यूपी लेकर पहुंची है. कोर्ट में पेशी के बाद वापस केंद्रीय जेल रायपुर में लाकर सुपुर्द करेगी.

बता दें कि यूपी पुलिस ने अनिल टुटेजा के प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. नकली होलोग्राम बनाने के मामले में अनिल टुटेजा के खिलाफ भी उत्तरप्रदेश में अपराध दर्ज है. इससे पहले मामले में यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर और पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी की है.

जानिए क्या है होलोग्राम केस

जुलाई 2023 में नकली होलोग्राम मामले में ED के डिप्टी डायरेक्टर ने नोएडा के कासना थाने में FIR दर्ज कराई थी. 3 मई को यूपी STF ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गुप्ता ने अनवर और अरुणपति का नाम लिया था.

आरोप और अनियमितताएं

एफआईआर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रालि को टेंडर दिया था. कंपनी के मालिकों की मिलीभगत से निविदा शर्तों को संशोधित किया गया और अवैध रूप से निविदा आवंटित की गई. बदले में कमीशन लिया गया और डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ सक्रिय गैंग को की गई.