नैमिष विकास के लिए बीस सालों से कर रहे संघर्ष : अशोक रावत
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
नैमिष तीर्थ के विकास के लिए बीस वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हाल ही में मैंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की है । मुख्यमंत्री से सिधौली, कल्ली होते हुए नैमिष से ठाकुर नगर तक फोर लेन रोड बनाने का निवेदन मांग की है । यह बातें सांसद बनने के बाद पहली बार नैमिष तीर्थ आए सांसद अशोक रावत ने कही ।
मिश्रिख सांसद का जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । सांसद का काफिला संदना, जरीगवां और कल्ली चौराहा होते हुए नैमिष तीर्थ में प्रवेश किया ।
इससे पूर्व वह सबसे पहले नैमिष तीर्थ में शिव शक्ति गेस्ट हाउस पर विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय, डीसीएफ अध्यक्ष रोहित सिंह, नीमसार देहात प्रधान विनीत मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया ।
इसके बाद काफिला कालीपीठ पहुंचा जहां कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने उनको अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया । सांसद ने हनुमान गढ़ी जाकर दक्षिणमुखी बजरंगबली का आशीर्वाद लिया । हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास 1008 पवन दास ने उनको श्री हनुमान जी का पूजन एवं आरती करवाई ।
इसके बाद सांसद का काफिला चक्रतीर्थ पहुंचा जहां चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय ने उनका स्वागत किया । ललिता देवी मंदिर में पुजारी गोपाल शास्त्री, लाल मिर्च शास्त्री ने माता का पूजन करवाया ।
इस अवसर पर नयाब तहसीलदार रामसूरत यादव, थाना प्रभारी पंकज तिवारी,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत रावत, कमलाकांत मिश्रा, मनोज पाण्डेय, प्रदीप दीक्षित प्रधान मोनू कुमार, प्रधान हरजीत गौतम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l


इससे पूर्व वह सबसे पहले नैमिष तीर्थ में शिव शक्ति गेस्ट हाउस पर विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय, डीसीएफ अध्यक्ष रोहित सिंह, नीमसार देहात प्रधान विनीत मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया ।
इसके बाद काफिला कालीपीठ पहुंचा जहां कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने उनको अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया । सांसद ने हनुमान गढ़ी जाकर दक्षिणमुखी बजरंगबली का आशीर्वाद लिया । हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास 1008 पवन दास ने उनको श्री हनुमान जी का पूजन एवं आरती करवाई ।
इसके बाद सांसद का काफिला चक्रतीर्थ पहुंचा जहां चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय ने उनका स्वागत किया । ललिता देवी मंदिर में पुजारी गोपाल शास्त्री, लाल मिर्च शास्त्री ने माता का पूजन करवाया ।
इस अवसर पर नयाब तहसीलदार रामसूरत यादव, थाना प्रभारी पंकज तिवारी,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत रावत, कमलाकांत मिश्रा, मनोज पाण्डेय, प्रदीप दीक्षित प्रधान मोनू कुमार, प्रधान हरजीत गौतम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l

चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास, बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय, स्वामी विद्यानंद, चरण दास, प्रीतम दास आदि संत मौजूद रहे । इस अवसर पर मंच संचालन विश्राम सागर राठौर ने किया । इस अवसर पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, सिधौली विधायक मनीष रावत, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, नैमिष मिश्रिख चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू सिंह आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
मौके पर मौजूद अधिकारियों से मंदिर में प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली । यहां से डीएम लोनिवि अतिथि भवन पहुँचें जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य विकास कार्यों के प्रोजेक्ट पर काफी देर तक चर्चा की । इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कल्याण सिंह , एडीएम नीतिश सिंह , तहसीलदार सौरभ यादव, ईओ लाल चन्द्र मौर्य, थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित कई प्रशासनिक कर्मी मौजूद रहे ।
यह कार्यक्रम हनुमानगढ़ी महंत बजरंगदास, 1008 पवन दास के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आयोजन सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणेश्वर हनुमान जी के श्रृंगार और पूजन आरती से किया गया । रविवार को पहली बार नैमिषारण्य की पावन भूमि पर 5000 सनातनी महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ कर राष्ट्रीय उत्थान और विश्व कल्याण की कामना की गई
सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि भारत की पावन पुण्य भूमि संतों और देवों की भूमि है उन संतों और देवों ने ही भारतीय संस्कृति को विश्व में अद्वितीय संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित किया है उस मार्ग पर चलकर ही विश्व के मानवों का कल्याण संभव है वास्तव में सनातन का मार्ग धर्म विशेष तक ना सीमित होकर विश्व उत्थान का मार्ग है । उन्होंने बताया बीते 7 मई को उत्तराखंड कोटद्वार के सिद्ध प्राचीन मंदिर सिद्धबली परिसर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान सफलतापूर्वक किया गया उसी क्रम में हरिद्वार अयोध्या सहित अन्य तीर्थ में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है रविवार को हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत बरेली मुरादाबाद नोएडा गाजियाबाद आगरा लखीमपुर रायबरेली बनारस अयोध्या आदि के अलावा देश में मध्य प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली उड़ीसा कर्नाटक महाराष्ट्र आदि राज्यों से श्रद्धालु शामिल हुए के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 51 शक्ति सनातनी महिला शक्ति केंद्र बनाए गए हैं ।
इस कार्यक्रम को संपन्न करने में मुख्य रूप से भागीरथी, कौशल्या वसुंधरा अष्टभुजी चंद्रघंटा, मीरा और लखनऊ से राधावल्लभ शक्तिपीठ की महिलाएं मौजूद रहीं । मंच का संचालन प्रदेश शुक्ला और शिवम गुप्ता ने प्रभावी रूप से किया ।
यह कार्यक्रम हनुमानगढ़ी महंत बजरंगदास, 1008 पवन दास के पावन सानिध्य में आयोजित होगा । जब एक स्थान पर पांच की संख्या में महिलाएं सुंदरकांड का पाठ करेंगी, तब यह नजारा देखने वाला होगा । कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि हनुमान जी कलयुग के साक्षात देव हैं जिनका स्मरण करने से सभी प्रकार के पाप और दुख नष्ट हो जाते हैं । वर्तमान समय में भारतवर्ष में विधर्मियों ने सनातन धर्म पर लगातार प्रहार किए हैं इस कार्यक्रम के करने से हनुमान जी विश्व कल्याण और सनातन धर्म की रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त होगा । हमारा लक्ष्य सनातन धर्म के अनुयायियों में जागृति करना है ।
इससे पूर्व 10 मार्च को झूलेलाल घाट पर महिला शक्ति दिवस के अवसर पर एक साथ 5000 मात्रा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन संस्था के माध्यम से किया था । 7 मई को उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर में पाठ का आयोजन संस्था के द्वारा कराया गया था । इसके अलावा नवंबर महीने में हरिद्वार में भी यह आयोजन कराया जाएगा । संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वृहद रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया जा रहा है ।



Jul 12 2024, 17:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.5k