राष्ट्रहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा विवेकानंद यूथ एवार्ड हेतु करें आवेदन
अमेठी। जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि राष्ट्रहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को वर्ष 2024-25 के लिये व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० विभाग द्वारा चयनित युवाओं को विवेकानन्द यूथ एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत चयनित युवाओं को 50,000.00 (रुपये-पचास हजार) मात्र स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कार्य के लिये मिलेगा विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवाओं (पुरुष/महिला) को राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय, एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छ कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरुकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों का बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जायेगा। सामाजिक कार्यों से सम्बन्धित युवाओं को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।
वह 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामांकन के समय के अनुसार होगा। पुरस्कार जीवन काल में एक बार प्रदान किया जायेगा। किसी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार हेतु पात्र नही है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी हेतु दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2024 तक किये गये कार्यों के मुल्यांकन के आधार पर विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी में दिया जायेगा। इच्छुक युवाओं को आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र विकास भवन स्थिति कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अमेठी के कक्ष संख्या 60 से प्राप्त कर आवेदन पत्र/प्रस्ताव सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी/अथवा कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अमेठी के कक्ष संख्या 60 में दिनांक 12.08.2024 तक किसी भी कार्य दिवस में सायं 05:00 बजे तक आवेदन लिये जायेगें। योजना के तहत विकास खण्डों पर तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों के माध्यम से युवाओं के आवेदन मांगे गये है। जनपद स्तर पर निर्धारित समिति जिलाधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी (सदस्य) तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी (सदस्य / सचिव) द्वारा जनपद पर प्राप्त प्रस्तावों में श्रेष्ठ प्रस्ताव को चयनित कर महानिदेशालय भेजा जायेगा।
Jul 12 2024, 16:20