जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र सुमेरपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकास खण्ड भेटुआ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र सुमेरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर चल रहे टीकाकरण की जानकारी ली जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि माह के द्वितीय बुधवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाता है।
टीकाकरण सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं, बच्चों को टीकाकरण एवं दवा वितरण हेतु बुलावा भेजा जाता है। जिलाधिकारी ने उपस्थित गर्भवती महिला गीता का वजन, टीकाकरण, हीमोग्लोबिन की मात्रा की जांच कराई एवं उन्हें दी जाने वाली दवा की जानकारी ली तथा नियमित जांच व देख रेख करने के निर्देश आशा व एएनएम को दिया। टीकाकरण सत्र के दौरान उपस्थित बच्चों का वजन, लंबाई, टीकाकरण कराया व सैम/मैम बच्चों की जानकारी ली जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि एक बच्चा लाल श्रेणी में है इसके उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने वजन रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, टीकाकरण कार्ड, वैक्सीन व दवाओं की उपलब्धता, उनके रखरखाव का निरीक्षण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से आंगनबाड़ी केंद्र में कुल नामांकित बच्चों की संख्या, हॉट कुक, नए पंजीकरण की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने पढ़ रहे बच्चों अखिलेश, सृष्टि यादव, लक्ष्मी चौहान, से ब्लैक बोर्ड पर लिखे शब्दों को पढ़वाया एवं उनका अर्थ पूछा जिसका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
उन्होंने विद्यालय में नए प्रवेशित बच्चों की जानकारी ली जिस पर शिक्षिका निशा सिंह ने बताया कि कक्षा एक में 8 नए नामांकन हुए हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय की अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान सोलर पैनल काम नहीं कर रहा था जिसे ठीक कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, दिव्यांग शौचालय निर्मित पाया गया तथा आगनवाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक व कार्यकत्री उपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Jul 11 2024, 10:38