10 दिनो तक सरसंघचालक मोहन भागवत रांची करेंगे प्रवास, 12 जुलाई से संगठनात्मक प्रांतों की शुरू होगी बैठक
रिपोर्टर: जयंत कुमार
रांची : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की वार्षिक बैठक इस बार रांची में हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रांची पहुंच चुके है। 12 जुलाई से शुरू होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए संगठन के सभी प्रांत प्रचारक का रांची आने का सिलसिला जारी है।
मोहन भागवत 10 दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। देश भर के सभी 47 प्रांत प्रचारक इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में प्रांत प्रचारक मई-जून में आयोजित आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा करेंगे। आने वाले वर्ष में संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श करेंगे साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के आग्रह व उपक्रमों पर बैठक में विचार विमर्श होगा। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे।
Jul 10 2024, 12:50