सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय भादर का किया निरीक्षण
अमेठी।सूरज पटेल आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खंड भादर का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।
मौके पर विकास खंड प्रांगण की साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी अभिलेखों का रखरखाव समुचित ढंग से नहीं किया गया था।
मौके पर खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा, बीडीओ उपस्थित थी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत वा खंड प्रेरक अनुपस्थित पाए गए, जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराए।
मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी भादर तथा लेखा सहायक मनरेगा वा अन्य को निर्देशित किया गया कि विलंबित भुगतान किसी भी श्रमिक का ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय-समय पर मस्टर रोल निर्गत होता रहे व सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिवस कम से कम एक कार्य चला रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके अतिरिक्त सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य की मांग के सापेक्ष श्रमिकों को का उपलब्ध कराया जाए इस पर विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन महोत्सव के तहत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत प्रगति करना भी सुनिश्चित करें।
खंड विकास अधिकारी भादर को निर्देशित किया गया कि पाई गई कमियों को 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ कर कर अवगत कारण तथा विकासखंड में संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाद्यान्न एवं गोवंश आश्रय स्थल संचालन की सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित भी की जाए।
Jul 09 2024, 20:15