कुछ देर की बारिश में नगर का हुआ ऐसा हाल, सड़के बनी तालाब,सड़कें बनी तलाब, शहर का हुआ बुरा हाल
अशोक कुमार जायसवाल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सफाई व्यवस्था की पहले से ही ऐसी तैसी हो रखी थी, अब थोड़ी सी बारिश स्थिति को और अधिक बिगाड़ दे रही है। थोड़ी देर की बारिश में नगर की सड़कें तालाब बन जा रही है। नाले और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लग जा रहा है। लोग उसी गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश है।
नगर के सिंचाई विभाग कालोनी के सामने की सड़क का हाल
नगर के परमार कटरा पानी की बारिश होने से नाली का पानी रोड पर आने लगा और ज्यादा बारिश हो जाने की वजह से लोगों घर में पानी भर जाता है।
दरअसल बारिश के पहले नगर के सभी नाले और नालियों की सफाई पूरी करा ली जाती थी। सामान्य तौर पर 15 जून मानसून की शुरुआत मानी जाती है, ऐसे में यह सभी कार्य इसके पूर्व ही पूरे करा लिए जाते है। लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही ऐसे रही कि इस बार कार्य को समय से पूर्ण नहीं कराया गया।
अब जब नाली की सफाई शुरू हुई तो मानसून आ गया। ऐसे में नाली से निकालकर सड़क किनारे रखा सिल्ट फिर से बहकर नाले में जाने लगा। वही दूसरी तरफ नालियों की सफाई में भी कोताही बरती गई, जिससे नालियां पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी। शहर में सुभाष नगर कैलाशपुरी, पटेल नगर, काली महाल, चतुर्भुजपुर, अलीनगर, नई बस्ती , परमार कटरा आदि क्षेत्रों में अब हाल यह है कि थोड़ी देर की वहीं नंदू जायसवाल पूर्व सभासद ने बताया कि साल बरसात में बारिश होता है तो ऐसे दिखते सामना झेलना पड़ता है अगर रात भर पानी बरसने लगता है तो सबके घर में पानी घुस जाता है काफी समस्याएं का सामना करना पड़ता है ।
ऐसे कई आल्हा अधिकारी को अवगत कराया गया अभी भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया सभासद नगर पालिका अध्यक्ष बारिश में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर फैल जा रहा है सड़कें तालाब बन जा रहीं है।
Jul 09 2024, 16:36