अमेठी के रास्ते सुलतानपुर जा रहा लाखों रुपए कीमत की दाल से लदा पूरा ट्रक गायब
अमेठी।कानपुर से अमेठी के रास्ते सुलतानपुर जा रहा लाखों रुपए कीमत की दाल से लदा पूरा ट्रक गायब हो गया। ट्रक जब कई दिन बाद भी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तो मालिक को शंका हुई। इसके बाद चालक और परिचालक को फोन किया गया लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच आफ मिला।
फोन बंद होने से संपर्क नहीं हो पाने के बाद दाल कंपनी के मालिक ने मुंशीगंज थाने में चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चालक और परिचालक दोनों अमेठी जिले के रहने वाले हैं।
कानपुर शहर के किदवई नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता रामदेवी पल्सेज के नाम दाल का थोक का व्यापार करते हैं। एक जुलाई को कानपुर के आवास विकास कल्यानपुर निवासी शिवनायक कुशवाहा ने अपने ट्रांसपोट कंपनी के ट्रक पर सुलतानपुर के शंकर लाल कैलाशी एंड कंपनी के लिए 434 बोरी दाल लोड करवाई थी।
कई दिन बाद भी नहीं पहुंची दाल
अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के काले का पुरवा गांव का रहने वाला अरमान और परिचालक मुस्तकीम साथ निकले थे। दाल जब कई दिन बाद भी व्यापारी के दुकान पर नहीं पहुंची तो मामला सामने आया। मालिक ने चालक और परिचालक के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। इसके बाद उसने जांच की तो पता चला कि दाल मुंशीगंज थाने में कहीं चालक व परिचालक द्वारा बेंच दी गई है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
प्रमोद कुमार ने मामले की तहरीर मुंशीगंज थाने को दी। सूचना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के साथ चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई है। एसओ प्रेमचंद्र ने बताया कि प्रमोद कि तहरीर पर चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही दाल समेत ट्रक बरामद करने के साथ पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Jul 08 2024, 18:58