बारिश के बाद डेंगू के प्रसार की आशंका को देखते हुए पटना जिला प्रशासन सतर्क, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को दिए यह सख्त निर्देश
डेस्क : बारिश के बाद डेंगू के प्रसार की आशंका को देखते हुए पटना जिला प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है। इसे लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने डेंगू से बचाव के लिए जरूरी तैयारी का निर्देश स्वास्थ्य पदाधिकारियों, पटना नगर निगम, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी समेत अन्य विभागों को दिए हैं।
वहीं उन्होंने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। फिर भी अगर रैपिड किट से जांच पॉजिटिव मिले तो एक बार अस्पतालों में एलाइजा आधारित एनएस1 और आईजीएम किट से जांच करानी चाहिए। यह जांच पूरी तरह से नि:शुल्क है।
उन्होंने सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती, दवाओं की उपलब्धता, ब्लड बैंकों में खून की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचईडी और अन्य द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने की सलाह दी।
शहर से लेकर गांव तक सघन एंटी लार्वा के छिड़ाकव का निर्देश
जिलाधिकारी ने पटना शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में एंटी लार्वा का छिड़काव करने, घर-घर में सर्वेक्षण, लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों में क्विज-पोस्टर बनाने जैसी गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज के घरों के आसपास की मॉनिटरिंग और 500 मीटर के दायरे में फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में हेल्थ एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। छात्रों को पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दी।
Jul 08 2024, 18:29