*चंदौली: डीएम के समक्ष महिला ने पेट्रोल छिड़कर किया आत्मदाह का प्रयास, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मचा हड़कंप*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली- मुगलसराय तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक महिला फरियादी न्याय पाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालाकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और उसके हाथ पेट्रोल छीन लिया. लेकिन इस घटना से तहसील सभागार में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सीओ और एसडीएम के लिए नेतृत्व में टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया.
बता दें कि मुगलसराय तहसील के तलपड़ा निवासी मधु कुमारी ने बताया कि उसके जमीन पर उसके पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया. जिससे उसका खेत तक जाना संभव नहीं हो पा रहा था. विपक्षीगण खेत पर जाने के दौरान गाली गलौज और मारपीट की घटना कारित करते थे. उसके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया. जिसकी शिकायत लेकर मधु कई बार पुलिस थाना तहसील के चक्कर काट रही है. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.
शनिवार को मुगलसराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया था. इस दौरान महिला ने अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए न्याय गुहार लगाई. अभी जिलाधिकारी पत्रक पढ़ ही रहे थे की महिला ने पेट्रोल छिड़क लिया और न्याय न मिलने आत्मदाह की धमकी देने लगी. अफरातफरी के बीच तहसील कर्मी व पुलिस की मदद से किसी तरह महिला को रोका गया.इस बाबत जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि महिला की शिकायत के संबंध में तत्काल एसडीएम व सीओ की संयुक्त टीम गठित की गई. स्थलीय निरीक्षण में पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण का आरोप सही पाया गया. टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटाते हुए मामले का निस्तारण कर दिया है. साथ जांच टीम गठित कर दी गई है. दोषी के लिए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.







Jul 07 2024, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k