राहगीरों के साथ धोखाधड़ी कर लूटने वाले अंतरराजीय लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने राहगीरों के साथ धोखाधड़ी कर लूटने वाले अंतरराजीय लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को अस्थावां थाना जिला के के जनपुर गांव निवासी युगल यादव के पुत्र अभिजीत कुमार को तीन बदमाशों ने बहला फुसला कर यह कहा कि चुनाव के कारण इस रास्ते पर कोई भी गाड़ी नहीं चल रही है । हम लोग भी उधर ही जा रहे हैं चलना है तो बैठ जाओ । आगे जाकर नकटपुरा के समीप बैग में शराब या कोई आपत्तिजनक सामान देखने के बहाने बैग ले लिया और बैग में रखे 84 हजार रुपए और एटीएम निकाल लिया । इसके बाद डरा धमका कर एटीएम का पीन पूछ कर एटीएम से भी 40 हजार रुपए निकाल लिया ।
मामला दर्ज होने के बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वाहन मालिक का पहचान करते हुए इस कांड में शामिल दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर बिहार झारखंड के कई थानों में मामला दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधियों में वाहन मालिक पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार, झारखंड के के घरिंडा जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी अनिल कुमार और जहानाबाद थाना के अंटामोरे निवासी संतोष कुमार शामिल है।
पुलिस ने इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त हुंडई कार लूट के 50 हजार रुपए और चार मोबाइल को बरामद किया है।
छापेमारी टीम में दरोगा गुलाम मुस्तफा, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे ।
Jul 03 2024, 15:59