हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
अशोक कुमारजयसवाल ,डीडीयू नगर। हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा और सुरक्षा सर्वोपरी है। यही कारण है कि रेलवे ट्रैक, पुल पुलियों की लगातार निगरानी की जा रही है।
यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी iर भी रेलवे जोर दे रही है। महाप्रबंधक डीडीयू स्टेशन पर बृहस्पतिवार की शाम निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात की। कहा कि यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।
बारिश के दिनों सुरक्षित ट्रेनों का परिचालन और रेलवे कॉलोनियों में जल भराव की समस्या पर कहा कि स्थिति को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इससे यात्री आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं। इसके पूर्व देर शाम पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचे जीएम तरूण प्रकाश ने विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण एवं क्रू लॉबी का जायजा लिया।
महाप्रबंधक ने क्रू लॉबी में ऑन ड्यूटी रेलकर्मी से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की एवं संरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन का दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व महाप्रबंधक ने आरा सासाराम पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पेशल निरीक्षण यान से रेलवे ट्रैक, पुल/पुलियों की स्थिति देखी।उन्होंने आरा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य के स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, पेयजल सुविधा सहित यात्री सुविधा और संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने गढ़नोखा स्टेशन पर स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीरो, विक्रमगंज, सासाराम आदि स्टेशनों के पुनर्विकास से संबंधित कार्यों को देखा और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से तेजी से काम करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरएम दिलीप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज, डीसीएम दीपक कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 02 2024, 18:32