*आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, अफवाहों दूर रहने और शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- थाना परिसर में आगामी मोहर्रम त्योहार के नजर शंकरगढ़ थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें तजियादारों ने क्षेत्र की कई समस्याओं का जिक्र किया। नगर पंचायत की तरफ से समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया।
बता दें कि आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम का त्योहार है। इसमें ताजियादार ताजिया निकलकर विभिन्न मोहल्लों में घुमाकर करबला में सुपुर्दे खाक करते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सभी तजियादरों की सूची बनाकर उन्हें सही दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द से त्योहारों को मनाएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। ताजियारों की तरफ से करबला में साफ सफाई और पानी निकासी की समस्या उठाया। अन्य लोगों ने त्योहार पर बिजली, पानी की समस्या को बताया जिसे विभाग द्वारा दूर कराने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से एसीपी बारा,थाना प्रभारी ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक विनोद राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, मोहम्मद युनूस,,मोहम्मद यूसुफ,महमूद अली,कमलू, छनने,राजू, पतेहरा,सा मोहम्मद, हसनैन,चिराग अली,रसीद खान, पंकज गुप्ता, नितेश केसरवानी, मनीष, आदि लोग उपस्थित रहे।
Jul 01 2024, 19:49