निरीक्षण के दौरान सीएस को गावां सीएचसी में मिली गड़बड़ी, चिकित्सा प्रभारी के प्रतिनियुक्ति को किया गया रद्द
गावां, गिरिडीह
सीएचसी गावां में औचक निरीक्षण के दौरान गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने बड़ी फाइनेंशियल गड़बड़ी पकड़ी है। जिसके बाद सीएस ने सम्बंधित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन कुमार पर कार्रवाई करते हुए उनके स्थान पर सीएचसी तिसरी में पदस्थापित डॉ. महेश्वरम को गावां का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।
गुरुवार को सीएस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद गावां सीएचसी से लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा है। खासतौर से एनएचएम इकाई सकते में है। उन्हें डर सता रहा है कि इस फाइनेशियल गड़बड़ी के तार कहीं इस तक नहीं पहुंच जाए।
25 जून को निरीक्षण करने गावां आए थे सीएस
सीएस डॉ. मिश्रा 25 जून को निरीक्षण करने सीएचसी गावां पहुंचे थे। वहां निरीक्षण में अभिलेख एवं संचिकाओं के अवलोकन के प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता एवं भंडार में में अनियमितता की बात सामने आई थी। पाया गया था कि कागजी हेराफेरी करके भारी मात्रा में अनियमितता बरती गई है। भंडार कक्ष में भी काफी गड़बड़ी देखने को मिली थी।
सूत्रों से पता चला है कि स्टॉक रजिस्टर में विवरण के अनुसार सामग्रियों के मिलान में काफी त्रुटि पाई गई। कागजी हेराफेरी कर सामग्रियों के बंदरबांट की बात भी सामने आ रही है। मौके पर सीएस ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को काफी डांट फटकार लगाई थी। वहीं गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनुक्ति को रद्द करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी में पदस्थापित डॉ महेश्वरम को गावां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं मामले को लेकर आगे जांच शुरू हो गई है।
सीओ ने दवा से पड़े रूम को किया सील
इधर, गुरुवार को उक्त मामले में स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह उलझे हुए नजर आए। अफवाह फैली की हॉस्पिटल से बाहर बंद पड़े जर्जर स्टाफ रूम में दवा बेबी किट आदि की खेफ छिपा कर रखी गई है। सूचना पर जिला परिषद पवन कुमार चौधरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व कर्मियों से बंद पड़े कमरे का दरवाजा खोलने की अपील की, लेकिन प्रधान लिपिक भोजन करने के बहाने हॉस्पिटल से चले गए और फिर वापस नहीं लौटे। उनके आने के इंतजार में लगभग तीन घंटे जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी बैठे रहे। जिसके बाद संध्या लगभग 6 बजे सीओ के निर्देश पर प्रधान लिपिक प्रभात कुमार ने दरवाजा खोला तो दवा का ढेर व बेबी किट पड़ा मिला। जिसके बाद सीओ अविनाश रंजन ने दवा वाले रुम को सील कर दिया।
गुनहगार पर होगी कार्रवाई: डॉ. मिश्रा
सीएस डॉ. मिश्रा ने कहा कि निरीक्षण में फाइनेंशियल गड़बड़ी पाई गई। इसको लेकर जांच टीम बनाई गई है। टीम को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है। फाइनेंशियल गड़बड़ी का मामला सामने आने पर इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गावां से हटा दिया गया है। जांच में जिनका भी नाम आएगा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। हॉस्पिटल के बाहर बंद पड़े कमरे में दवा रखने के बाबत कहा कि टीम भेज कर इसकी भी जांच कार्रवाई जाएगी।
जांच के लिए गिरिडीह से आ रही है टीम
बता दें पूरे मामले के गहन जांच को लेकर जानकारी मिल रही है कि गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग से एक टीम शुक्रवार को गावां पहुंचने वाली है। जैसे बाद इसी टीम के सामने कमरे का सील खोला जाएगा और फिर सारे सामग्रियों की भी जांच की जाएगी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस जांच के बाद कई और भी गड़बड़ियां उजागर हो सकती हैं।
Jul 01 2024, 17:02