प्रथम दिन विद्द्यालय खुलने पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया गया स्वागत
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर/ महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रथम दिन स्कूल खुलने पर कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस निर्देश के क्रम में ममता रानी गुप्ता एवं बृजेश मिश्रा द्वारा प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाकर मुख्य द्वार को गुब्बारे से सजाकर बच्चों के लिए स्वागत पथ तैयार किया गया।
पहला दिन बच्चों के लिए बड़ा ही उत्साह वर्धन रहा और इस क्षण को देखकर बच्चों का मन प्रफुल्लित रहा और सभी बच्चों को तिलक लगाकर शिक्षकों ने स्वागत सम्मान किया तथा प्रत्येक बच्चों को स्कूल खुलने पर सभी लोगों को सूचित करते हुए समय से आने का संदेश प्रदान किया गया !
मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया ,जिससे बच्चे बहुत ही प्रसन्न नजर आए !तत्पश्चात बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उन्हें आगे की गतिविधियों की जानकारी देकर समय से पठन-पाठन करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्रा लक्ष्मी, पूजा सिंह, उमा चौबे, उमेश कुमार, रूबी सिंह, ममता रानी गुप्ता, गौतम लाल, विजय राज रवि, मंजू देवी, सुशीला देवी सहित विद्यालय के बच्चे और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jul 01 2024, 13:22