/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png StreetBuzz जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न, देखें sports news
जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न, देखें

ये तस्वीर लंबे अरसे के बाद मिली जीत की है. ये जश्न पूरे जहां को जीतने का है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से मात दी. टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने मैच बारबाडोस में जीता,

 लेकिन जश्न पूरे भारत में मन रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने विश्वकप जीतकर नया इतिहास रच दिया. 

जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा भावुक हो गए. बता दें कि टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप जीता है, भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था, 

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप था और हम इसे जीतना चाहते थे.

 उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि यह भारत के लिए यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था. मुझे लगता है

कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए

T20 World Cup 2024 :- साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने की अपनी रणनीति पर बात, जानें क्या कहा

T20 World Cup 2024 का चैंपियन भारत vs साउथ अफ्रीका कौन बनेगा, ये आज रात मालूम चल जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका ने तमाम टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है।

 दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई भी टीम अजेय रहकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।

साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और वह खिताब जीतने का सपना देख रही है। वहीं, भारत 2007 के बाद दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश में है। भारत और साउथ अफ्रीका के इस महामुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी रणनीति पर बात की है। 

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि वह एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं।

 हर जगह की परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं। लेकिन हम उन्हीं परिस्थितियों में खुद को ढालते हैं। हमारे अंदर मैच जीतने की भूख है।

 हम फिर से परिस्थिति का सामना करेंगे। पिच के अनुसार खुद को ढालेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम गेंदबाजी करें तो विकेट लेने के तरीके खोजें और सही समय पर विकेट को हासिल करें।

जबकि बल्लेबाजी के दौरान हम चाहेंगे कि एक ऐसा टोटल बनाएं, जिसे बचा पाने में हम सक्षम हों। हम ये मानते हैं कि जिस पिच पर हम खेलेंगे उसी पिच पर भारत भी खेलेगा। 

हमें अच्छा खेलना ही होगा। हम ऐसी योजना बनाएंगे जो हमे जीत दिलाए। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी,टीम इंडिया और विराट कोहली को लेकर कहीं यह बात

भारतीय फैंस को आईसीसी ट्रॉफी का इंतज़ार करते हुए एक दशक से भी ज़्यादा वक़्त गुज़र चुका है. मेन इन ब्लू ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपने नाम की थी. करीब 7 महीने पहले टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी (2023 वनडे वर्ल्ड कप) जीतने से चूक गई थी, लेकिन अब टीम के पास 2024 टी20 वर्ल्ड कप के ज़रिए एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. आज (29 जून, शनिवार) टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात में 8 बजे से होगी. इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी और फाइनल में कोहली शतक लगाए हैं. न्यूज़ एजेंसी 'एएनआई' से बात करते हुए पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने कहा, "भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतेगा और विराट कोहली शतक लगाएंगे."

बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खराब फॉर्म से गुज़रते हुए दिख रहे हैं. विश्व कप से पहले खेले आईपीएल 2024 में कोहली का बल्ला जमकर बोला था. टूर्नामेंट में वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 61.75 की औसत और 154.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. हालांकि कोहली आईपीएल वाली फॉर्म विश्व कप में बरकार नहीं रख पाए. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें वह सिर्फ 01 रन बन सके थे. इसके बाद से ही कोहली लय हासिल नहीं कर सके.  

हालांकि अब फैंस उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली सिर्फ 09 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह फाइनल में टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

धाविका किरण पहल ने अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता, 50.92 सेकंड का समय निकाला

ओलंपिक जा रही हरियाणा की किरण पहल ने अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 50 . 92 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीत लिया। 

किरण ने 50.95 सेकंड का ओलंपिक क्वालिफाइंग मार्क दूसरी बार पार किया। 

हरियाणा की दीपांशी ने रजत और आंध्र प्रदेश की ज्योतिका श्री दंडा ने कांस्य पदक जीता। ज्योतिका भी पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम की सदस्य है।

मध्यम दूरी के धावक परवाज खान ने 1500 मीटर में तीन मिनट 42.95 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता। पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर में 10.32 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता। ओडिशा के अनिमेष कुजुर को रजत और असम के अमलान बोरगोहेन को कांस्य पदक मिला।

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल से पहले द्रविड़ ने कहा,किस्मत ने साथ दिया तो हम जरूर जीतेंगे।'

भारतीय टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले बारह महीने में तीन आईसीसी फाइनल खेलना उनकी टीम की शानदार निरंतरता के परिचायक है। 

राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि चतुराई भरे क्रिकेट और तकदीर के साथ से इस बार उनकी टीम खिताब जीतेगी।

 इस टी20 विश्व कप में भारत सबसे मजबूत टीम रही है। पिछले साल नवंबर में अपनी धरती पर वनडे विश्व कप में भी भारत ने लगातार दस मैच जीते लेकिन फाइनल में हार गया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल से पहले द्रविड़ ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। 

हम तीनों प्रारूपों में फाइनल में पहुंचे और खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाता है। अगर हम अच्छा खेले और किस्मत ने साथ दिया तो हम जरूर जीतेंगे।' 

मानसिक तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर होने से कुछ किया नहीं जा सकता।

एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी ,इस बार फाइनल में हमारी टीम जीतेगी

भारत और साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी. भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी तो वहीं पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल खेलने वाली है.

 ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम का मनौबल बढ़ा हुआ है. टीम के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी साउथ अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने पर अपनी खुशी जाहिर की है और उम्मीद की है कि इस बार फाइनल हमारी टीम जीतेगी. एबी ने सोशल मीडिया इंस्टा पर स्टोरी वीडियों शेयर कर अपनी इच्छा जताई है, 

डिविलियर्स को उम्मीद है कि अब इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब हमारी टीम जीतेगी.

इंग्लैंड की हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा,भारत ने हमें पूरी तरह खेल से बाहर कर दिया और वे जीत के हकदार थे

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से मात देकर 10 साल बाद फाइनल में एंट्री कर ली है. 

इससे पहले आखिरी बार वह 2014 में फाइनल में पहुंचा था. इंग्लैंड की इस हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा की हमें यह बिलकुल उम्मीद नहीं थी की बारिश के बाद यहां परिस्थितियां इतनी बदल जाएंगी और बैटिंग के लिए हालात मुश्किल हो जाएंगे. 

भारत ने हमें पूरी तरह खेल से बाहर कर दिया और वे जीत के हकदार थे.

भारतीय टीम ने यहां बारिश से प्रभावित मैच में 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. 

भारतीय पारी के दौरान 8 ओवर के बाद खेल को तब रोका गया, जब यहां तेज बारिश आ गई. इस वक्त भारत का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन था. बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो बल्लेबाजी के लिए हालात यहां बदल चुके थे. 

अब स्पिनर अटैक पर थे और उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन भारत ने अपनी सधी हुई रणनीति के दम पर यहां 171 रन बना लिए जो इंग्लैंड के लिए बहुत ज्यादा साबित हुए.

सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कैमरे में रोते हुए आए नजर,छलकते हुए आंसूओं ने सभी का जीता दिल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर धमाकेदार एंट्री मारी ली है. इंग्लैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कैमरे में रोते हुए कैद हुए.

 उनके आंसूओं ने सभी भारतीयों को भावुक कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर फाइनल से बाहर किया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल से पहले ही उसकी विदाई कर दी

इंग्लैंड पर जीत के बाद छलके रोहित शर्मा के आंसू 

इंग्लैंड पर मिली इस जीत के बाद रोहित शर्मा जब खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे. रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए. इस दौरान रोहित काफी भावुक दिखे और देखते ही देखते उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. 

रोहित शर्मा इस दौरान अपना चेहरा कैमरे से छिपाते हुए नजर आए. 

रोहित की आंखों से छलकते आंसूओं ने सभी का दिल जीत लिया. रोहित को इस दौरान कोहली ने हंसते हुए समझाया कि हम फाइनल में हैं, 

खुश हो जाए. इस दौरान इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये रोहित की खुशी के आंसू थे, जो 2022 की हार का बदला लेने के बाद निकले हैं.

INDvsENG:- दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

10 साल का इंतजार खत्म, T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, इंग्लैंड से पूरा किया अपना बदला

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। 

इंडिया ने 20 ओवर में 171 रन

 बनाए वहीं इंग्लैंड ने 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गए

टीम इंडिया ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल कर पहुंची थी। इस बार फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। 

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी  

टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। 

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इस दौरान रोहिच शर्मा ने ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस पारी में रोहित ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने भी 13 गेंदों पर 23 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। 

 इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। तब इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को हराया था। उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने इस टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करके अपना बदला पूरा किया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बॉल टेम्परिंग के आरोपों पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना वर्चस्व कायम किया है। यह टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। चाहे सामने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान हो गया वनडे वर्ल्ड कप में जख्म देना वाला ऑस्ट्रेलिया।

 भारत की यह कामयाबी पाकिस्तानी दिग्गजों का रास नहीं आ रही है। उनकी अपनी टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई। अब पाकिस्तानी दिग्गज भारत को लेकर बेतुके बयान दे रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था। 

उन्होंने सीधा-सीधा बॉल टेम्परिंग शब्द का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन सभी इशारा समझ गए। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उन्हें करारा जवाब दे दिया। जवाब मिलने के बाद अब पाकिस्तानी फैंस रोहित को सीनियर की इज्जत करने का पाठ पढ़ा रहे हैं।

रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित से इस बयान को लेकर सवाल किया गया। 

भारतीय कप्तान ने इसे ज्यादा तव्ज्जों नहीं दी। उन्होंने ने कहा, 'अभी क्या जवाब दूं इसका भाई, विकेट काफी सूखे हुए होते हैं। सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है। ऐसा वहीं है कि सिर्फ हमें मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका नहीं है.. मैं यही कहूंगा।"

रोहित का यह बयान पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया। उन्होंने भारतीय कप्तान को सीनियर खिलाड़ी की इज्जत करने की सलाह दी। वहीं कुछ ने रोहित से माफी की मांग भी की।