लो वोल्टेज और कटौती से नहीं मिल नहीं राहत, अघोषित कटौती के साथ ही लोकल फाल्ट बनी परेशानी का सबब
रायबरेली। भीषण गर्मी और उमस से जहां लोग परेशान हैं वहीं बिजली कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है दिन रात हो रही है कटौती से लोग परेशान हैं तो वही लो वोल्टेज की समस्या से मोटर ना चलने के कारण पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है। रविवार की रात अचानक घोरवारा कस्बे में लाइन आधी हो गई। ग्रामीणों ने जेई को फोन मिलाना शुरू कर दिया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। किसी तरह लाइन मैन से ग्रामीणों की बात हुई तो तीन घंटे बाद कस्बे वासियों को राहत मिली।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आधा अंधा -धुंध हो रही है बिजली कटौती
सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कटौती मुक्ति बिजली देने की आदेश भले दिए हो लेकिन विभाग के अधिकारी ही सरकार के आदेशों का माखौल उड़ा रहे हैं। जिले के 54 उपकेन्द्रों के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता बिजली कटौती व को वोटिंग की समस्या से परेशान हो चुके हैं रही कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रही है लोकल फाल्ट होने पर कई घंटे बिजली काटी जा रही है।
लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान, विद्युत उपकरण बने शोपीस
गर्मियों में हर साल विभाग निर्बाध आपूर्ति का दवा करता है,लेकिन गर्मी शुरू होते ही सारी दावों की हवा निकल जाती है। उपकेन्द्र कठगर, डलमऊ,जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार जमुनापुर,इटौरा बुजुर्ग,रोहनिया सहित शहर के उपकेद्र गोराबाजार, इंदिरा नगर ,त्रिपुला सहित सभी उपकेद्रों में बिजली कटौती जारी है।
गर्म हवा फेंक रहे पंखे,पेयजल समस्या बढ़ी
शहरी क्षेत्र में जहां 4 से 6 घंटे कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे कटौती की जा रही है बाकी कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या के कारण पेज और संकट भी खड़ा हो गया है लोगों के घर की मोटर नहीं चल पा रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारी कोई प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। वही एसी कमरों में बैठकर अधिकारी जल्द सुधार का दवा जरूर करते हैं।
लोकल फाल्ट की वजह से कुछ जगह समस्या आ रही है।लोकल फाल्ट जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है वह देने का प्रयास किया जा रहा है।
आर एन सरोज
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम
Jun 28 2024, 20:21