शंकरगढ़ में खुला आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा देने वाला संस्थान
विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ़ (प्रयागराज ) शंकरगढ़ क्षेत्र में कई सालों से एक बेहतर कंप्यूटर कोर्स करने के लिए यहां के छात्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या थी और उन्हें कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा लेने के लिए शंकरगढ़ से 40 किलोमीटर दूर प्रयागराज जाना पड़ता था। वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान इतना जरूरी हो गया है कि बिना कंप्यूटर शिक्षा के आप किसी भी जगह पर ज्यादा दिन नहीं टिक सकते इसलिए अभिवावक अपने बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा हर हाल में दिलाना चाहते हैं।
शंकरगढ़ में लोगों के लिए बड़ी समस्या थी पर शिवाय इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा छात्रों को कंप्यूटर के क्षेत्र में शिक्षित होने के लिए एक बेहतरीन अवसर दिया है। और शंकरगढ़ के सेन नगर चौराहे पर छात्रों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करेगा। एक अच्छे कैंपस के साथ-साथ प्रैक्टिकल के लिए कंप्यूटरों की व्यवस्था है। संस्थान के संस्थापक इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह खुद कंप्यूटर साइंस के इंजीनियर है। और शंकरगढ़ क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में छात्रों को विशेष सुविधा नहीं मिल पाती और वह प्रयागराज ना जा पाने की वजह से कंप्यूटर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं अनेक कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हम बच्चों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कोडिंग की शिक्षा भी देंगे।उद्घाटन कार्यक्रम में सत्यभान सिंह, सुनील सिंह,अनुज मिश्रा, अनिल मिश्रा, अवध बिहारी सिंह, अर्जुन सिंह पटेल, इंद्रसेन सिंह, राजकरण सिंह,गुलाब सिंह ,अनमोल सिंह,अनीश खान ,अंजनी सिंह, हरि शंकर सिंह आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।*
Jun 28 2024, 17:34