ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु ग्राम पंचायत अनियाकलां व दारा नगर में बैठक का किया गया आयोजन। ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ग्राम पंचायत अनिया कलां के मजरा अनिया खुर्द व ग्राम दारानगर के पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया।
ग्राम अनियां कलां में ग्राम सचिव सत्येंद्र वर्मा, व ग्राम दारानगर में एडीओ कृषि राजकुमार वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, सभी लोग जिनको किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई कि भारत सरकार गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करा रही है, जिसमें आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत 6 यूनिट के राशन कार्ड धारक अपना-अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और उसका लाभ लें।
इस मौके पर ग्राम सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि, सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोग, वृद्धा पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन , हर घर जल योजना , मुफ्त कनेक्शन सुविधा ब परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ जो भी योजनाएं हैं इसका लाभ उठाएं। ग्राम सचिव सुमिन्द्र यादव ने बताया कि अगर किसी ग्राम पंचायत में किसी का जन्म या मृत्यु होती है तो 21 दिन के अंदर पंजीयन अवश्य करवा लें व पंजीयन करवा कर 21 दिन के अंदर प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें और उसका लाभ लें। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार, पंचायत सहायक निष्ठा शुक्ला, सी एच ओ लक्ष्मी राज, ए एन एम अंशिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा आशा बहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Jun 28 2024, 16:35