इंग्लैंड की हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा,भारत ने हमें पूरी तरह खेल से बाहर कर दिया और वे जीत के हकदार थे
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से मात देकर 10 साल बाद फाइनल में एंट्री कर ली है.
इससे पहले आखिरी बार वह 2014 में फाइनल में पहुंचा था. इंग्लैंड की इस हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा की हमें यह बिलकुल उम्मीद नहीं थी की बारिश के बाद यहां परिस्थितियां इतनी बदल जाएंगी और बैटिंग के लिए हालात मुश्किल हो जाएंगे.
भारत ने हमें पूरी तरह खेल से बाहर कर दिया और वे जीत के हकदार थे.
भारतीय टीम ने यहां बारिश से प्रभावित मैच में 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए.
भारतीय पारी के दौरान 8 ओवर के बाद खेल को तब रोका गया, जब यहां तेज बारिश आ गई. इस वक्त भारत का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन था. बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो बल्लेबाजी के लिए हालात यहां बदल चुके थे.
अब स्पिनर अटैक पर थे और उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन भारत ने अपनी सधी हुई रणनीति के दम पर यहां 171 रन बना लिए जो इंग्लैंड के लिए बहुत ज्यादा साबित हुए.
Jun 28 2024, 16:31