पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बॉल टेम्परिंग के आरोपों पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना वर्चस्व कायम किया है। यह टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। चाहे सामने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान हो गया वनडे वर्ल्ड कप में जख्म देना वाला ऑस्ट्रेलिया।
भारत की यह कामयाबी पाकिस्तानी दिग्गजों का रास नहीं आ रही है। उनकी अपनी टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई। अब पाकिस्तानी दिग्गज भारत को लेकर बेतुके बयान दे रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था।
उन्होंने सीधा-सीधा बॉल टेम्परिंग शब्द का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन सभी इशारा समझ गए। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उन्हें करारा जवाब दे दिया। जवाब मिलने के बाद अब पाकिस्तानी फैंस रोहित को सीनियर की इज्जत करने का पाठ पढ़ा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित से इस बयान को लेकर सवाल किया गया।
भारतीय कप्तान ने इसे ज्यादा तव्ज्जों नहीं दी। उन्होंने ने कहा, 'अभी क्या जवाब दूं इसका भाई, विकेट काफी सूखे हुए होते हैं। सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है। ऐसा वहीं है कि सिर्फ हमें मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका नहीं है.. मैं यही कहूंगा।"
रोहित का यह बयान पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया। उन्होंने भारतीय कप्तान को सीनियर खिलाड़ी की इज्जत करने की सलाह दी। वहीं कुछ ने रोहित से माफी की मांग भी की।
Jun 28 2024, 09:47