नवागन्तुक जिला अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
![]()
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। नवागंतुक जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कोषागार के डबल लॉक में आज कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कोषागार के डबल लॉक का कार्यभार ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में कार्यभार ग्रहण किया है। आज प्रथम दिन है, जिसमें आज राजस्व एवं विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन की प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का हम निस्तारण करेंगे।
बारिश का मौसम हैं, बाढ़ से प्रभाव आने हैं, उस पर भी हम कार्य करेंगे। नैमिष तीर्थ का भी विकास किया जा रहा है, उस पर भी कार्य करेंगे। बाढ़ क्षेत्र की जो भी तैयारियां हैं वह भी चल रही है, उसकी भी समीक्षा करेंगे तथा वहां पर लोगों को जो भी राहत पहुंचा सकते हैं, उसकी भी पूरी तैयारी करेंगे। फरियादियों की शिकायत को लेकर शासन की जो मंशा है, उसका भी हम हर सम्भव प्रयास कर निस्तारण करेंगे।







Jun 27 2024, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k