संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को विकासखंड सभागार एवं पालिका परिषद कार्यालय में बैठकों का आयोजन किया गया। विकासखंड सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के लिए सफाई कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मनोज वर्मा बीसीपीएम गौरव सक्सेना बीपीएम ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा पंकज वर्मा ने ग्रामीण अंचलों में विशेष सफाई अभियान चलाने एवं घरों को साफ सुथरा रखने की अपील की।
पालिका परिषद मीटिंग हॉल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक बैठक अनुरुद्ध कुमार पटेल अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉक्टर पी०एस० आंनद व बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पाण्डेय ने समय पर टीकाकरण कराने, सफाई रखने, कहीं पर पानी जमा ना होने देने तथा अन्य संचारी रोगों से बचने हेतु सावधानियां बरतने हेतु जानकारी दी। इस मौके पर अनरुद्ध कुमार पटेल, नीरज गौड़, मुशीर अहमद, अफसर अली, सभासद मनीष शुक्ला, लल्लन खां, मो आफताब, सुशीम, मो आलम, इस्लामुद्दीन, प्रदीप कुमार समस्त सफाई नायक रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू, लल्लन खां, करन, सतीश कुमार, मो हनीफ, निसार अहमद, दीपक दिवेदी, आदिल हसन, मो जावेद, मो जकरिया, सर्वेश, दीपू, मोइन खां, रामू, मो रफी, मुशीर खान, शेखर वर्मा, प्रांजुल मिश्रा उपस्थित थे।






Jun 26 2024, 17:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.9k